New Update
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं. शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के लिए साल 2021 में खेला था. उसके बाद से भारतीय टीम में वापसी के लाले पड़ गए हैं. लेकिन, पृथ्वी शॉ के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं.
मगर, वहां भी उनकी दाल गलती नहीं दिख रही है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अचानक मुंबई की टीम ने उन्हें त्रिपुरा मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पूरे सीजन में अब उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है. ऐसे में पृथ्वी शॉ भारत छोड़ इस देश में परमानेंट क्रिकेट खेल सकते हैं...
Prithvi Shaw को रणजी ट्रॉफी से निकाला बाहर
भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मुंबई की टीम का हिस्सा है. जिसमें उन्होंने 2 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 4 पारियों में 7, 12, 1 और नाबाद 9 रन बनाए हैं. जबकि त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका नियमों के अनुसार वजन काफी बढ़ रहा है. अनुशासन और फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण पृथ्वी शॉ रणजी टीम से बाहर हो गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं मिल रहे मौके
रणजी ट्रॉफी से बाहर किए जाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंटरनेशन क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए जुलाई, साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. करीब 3 साल होने को जा रहे हैं पृथ्वी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. भविष्य में भी पृथ्वी शॉ की भारतीय टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है.
अब इस देश में खेल सकते परमानेंट क्रिकेट Prithvi Shaw
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को नेशनल और घरेलू क्रिकेट में जगह नहीं मिल रही है तो अपनी क्रिकेट को जिंदा रखेंगे? क्या क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे या फिर विदेश में कोई विकप्ल ढूंढना चाहेंगे. बता दें कि शॉ इंग्लैंड में खेली जाने वाली घरेलू लीग यानी काउंटी क्रिकेट डेब्यू कर चुके हैं. इंग्लैंड की राज्य टीम नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) की ओर से खेलते हैं. भारत में चांस नहीं मिल पाने के बाद पृथ्वी शॉ भारत छोड़ इंग्लैंड में कउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं.