Hardik Pandya: विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच में इंजर्ड होने के बाद से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लगातार सुर्खियों में चल रहे हैं. हर दिन हार्दिक से जुड़ी कोई न कोई ऐसी खबर आ ही जाती है जो क्रिकेट फैंस को हैरान करती है. एक बार फिर हार्दिक पांड्या से जुड़ी एक ऐसी ही खबर आई है जिसे सुनकर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बीसीसीआई भी हैरान में पड़ गई है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.
बीसीसीआई ने दिया था टास्क
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को शुरु से ही इंजरी की समस्या रही है. वे कई बार लंबे समय के लिए इंजरी की वजह से क्रिकेट से बाहर रहे हैं. विश्व कप से बाहर होने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए थे. कुछ समय पहले एक रिपोर्ट आई थी कि बीसीसीआई ने हार्दिक को 18 दिन का टास्क सौंपा है और उन्हें लगातार एनसीए में उपस्थित होने का आदेश दिया है. ताकि वे अफगानिस्तान सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो सके. यही कारण है कि बीसीसीआई ने उन्हें ये टास्क दिया था.
Hardik Pandya ने बोर्ड के आदेश को नकारा
हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बीसीसीआई द्वारा दिए गए 18 दिन के टास्क को पूरा नहीं किया है. रिपोर्ट की माने तो इस ऑलराउंडर को एनसीए में हर दिन आने का आदेश मिला था. लेकिन वो पहले ही सप्ताह में 5 दिन गायब रहे. सिर्फ 2 दिन उन्होंने अपनी हाजिरी लगाई. ये अनुशासनहिनता का सबसे बड़ा उदाहरण है जो एक अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर को शोभा नहीं देता. यही कारण है किस अपनी इन हरकतों की वजह से वो लगातार आलोचकों के बीच घिरे हुए हैं. फैंस भी उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
As per reports, Hardik Pandya asked to report at NCA everyday but he skipped 5 days in a week. Later he went twice in next 2 days to complete his attendance only. Clearly disciplinary issues. He is most arrogant, egoistic and indiscipline player. #HardikPandya pic.twitter.com/YOl9m2g9PO
— Satya Prakash (@Are_Sambha) December 23, 2023
एक दिन में कैसे बदली फिटनेस रिपोर्ट?
IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर 23 दिसंबर को खबर आई थी कि वे अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो गए हैं और IPL 2024 से भी बाहर हो सकते हैं अभी इस खबर का विश्वलेषण हो ही रहा था कि 24 दिसंबर को खबर आती है कि हार्दिक फिट हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे. अब 23 दिसंबर वाली रिपोर्ट सही थी या फिर 24 दिसंबर वाली ये आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 जीतने के लिए RCB ने चुरा ली इस चैंपियन फ्रेंचाइजी की आधी टीम, अब ट्रॉफी का इंतजार होगा खत्म