एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलेगा यह युवा खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कर दिया ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
After Asia Cup Tilak Verma will play in World Cup 2023 also Ajit Agarkar announced

Ajit Agarkar: 20 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जब से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है चर्चा में बने हुए हैं. IPL 2022 और IPL 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया था.

पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फैंस और चयनकर्ताओं का दिल जीता. उनकी क्षमता और प्रतिभा को देखते हुए ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए घोषित टीम इंडिया में उन्हें जगह दी गई है. अब उनको लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

वे विश्व कप भी खेलेंगे अगर...

Ajit Agarkar Ajit Agarkar

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया की  घोषणा के बाद प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'तिलक वर्मा (Tilak Varma) एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं. अगर उनका प्रदर्शन एशिया कप में अच्छा रहता है तो फिर वे एशियन गेम्स में नहीं खेलेंगे बल्कि विश्व कप की टीम में शामिल हो सकते हैं.' बता दें एशियन गेम्स के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में तिलक वर्मा को जगह दी गई है.

एशियन गेम्स क्यों नहीं खेल पाएंगे?

Tilak varma - Asia Cup 2023 Tilak varma - Asia Cup 2023

किसी भी खिलाड़ी के लिए हर टूर्नामेंट अहम होता है लेकिन इस साल एशियन गेम्स और विश्व कप लगभग एक ही साथ हो रहा है. यही वजह है कि बीसीसीआई ने चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए युवा खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है.

इसमें तिलक वर्मा (Tilak Varma)  भी शामिल हैं. अगर उनका प्रदर्शन एशिया कप में अच्छा रहता है तो फिर वे विश्व कप खेलेंगे. एशियन गेम्स में उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा. ये बात अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अभी से ही स्पष्ट कर चुके हैं.

एशियन गेम्स और विश्व कप का शेड्यूल

ODI World Cup ODI World Cup

एशियन गेम्स 2023 चीन के हांग्झू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा जबकि वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है. एशियन गेम्स का आखिरी फेज और विश्व कप का शुरुआती फेज एक साथ शेड्यूल है इसलिए एक टीम दोनों जगह नहीं हो सकती है. इसलिए न सिर्फ बीसीसीआई बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देश भी दोनों टूर्नामेंट के लिए अलग अलग टीम भेजेंगे.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से की गद्दारी! अब अमेरिका खेलने पहुंचा ये भारतीय क्रिकेटर, पहले ही मैच में 13 गेंदों में 64 रन ठोक मचाया कोहराम

team india Ajit Agarkar asia cup 2023 World Cup 2023 Tilak Varma