2021 के बाद अब 2025 में चमकेगा इस बल्लेबाज का करियर, IPL 2025 की बदौलत टीम इंडिया में होने जा रही है एंट्री
Published - 01 Apr 2025, 11:02 AM

Table of Contents
Team India: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में भारतीय खिलाड़ियों को बोलबाला देखने को मिला है, साई सुदर्शन और अनिकेत जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया है. वहीं 18वें सीजन में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी सुर्खियों में आए जिन्होंने बल्ले से धमाल मचा दिया और चयनकर्ताओं को वापसी के लिए सचेत कर दिया. वहीं साल 2021 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूट ली और इतना ही नही वापसी के लिए बड़ी दावेदारी पेश कर दी. आइए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
IPL 2025 के दम पर Team India में हो सकती वापसी!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/01/6mRSZgLVy5YCtbqnkcTF.jpg)
नीतीश राणा टीम इंडिया (Team India) के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. हालांकि, उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं. राणा को साल 2021 में वनडे प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला.
लेकिन,1 मैच खिलाकर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और टी20 में सिर्फ 2 ही मैच खेल सके. केवल 3 मैचों के आधार पर किसी खिलाड़ी की काबिलियत को जज नहीं किया जा सकता है. लेकिन, नीतीश राणा साल 2025 में भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं. क्योंकि, आईपीएल 11वें मैच में चेन्नई के खिलाफ कमाल की पारी खेली.
नीतीश राणा ने CSK के खिलाफ 225 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
30 मार्च को आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. राणा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 81 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले. गौर करने वाली बात यह रही कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से के पार रहा. इस पारी के नीतीश को मैन ऑफ द मैच के खिलाफ से भी सम्मानिक किया गया.
सीजन अच्छा गुजने पर भारतीय टीम में मिल सकता है चांस
नीतीश राणा (Nitish Rana) ने चेन्नई के खिलाफ विस्फोटक पारी खेल चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. राणा आईपीएल में अच्छी टच में दिख रहे हैं. अभी सिर्फ 3 मुकाबले खेले गए हैं. 100 रन निकल आए हैं. अभी 11 मैच बाकी है. अगर नीतीश राणा इन बचे मैचों में बल्ले से धमाल मचाने में सफल रहते हैं तो चयनकर्ता उनकी वापसी कराने के बारे विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: SRH ने अपने ही घर में IPL 2025 खेलने से किया इनकार, BCCI से की धमकी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत
Tagged:
team india IPL 2025 nitish rana indian cricket team