वीडियो: 2005 में जब अफरीदी ने दी धोनी को गंदी गालियाँ तो धोनी ने दिया ऐसा जवाब अफरीदी समेत पूरी पाकिस्तान टीम हो गयी थी आगबबूला

Published - 08 Dec 2017, 07:39 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी पर न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में धीमी पारी खेलने के भले ही आरोप लगे हों लेकिन एक वह दौर था जब धोनी ने गुस्से में आकर धुआंधार बल्लेबाजी की थी.

यह वाकिया है 2005 का जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज खेली जा रही थी. इस मैच में धोनी और अफरीदी के बीच तनातनी हो गयी थी, जहां अफरीदी ने अपने मुंह का इस्तेमाल किया था वहीं धोनी ने जवाब अपने बल्ले से दिया था.

अफरीदी कर रहे थे गलत अपील-

when dhoni angry on afridi

भारत पाकिस्तान सीरीज का यह मैच विशाखापत्तनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा था. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिहं धोनी अपनी शानदार फॉर्म के चलते आते ही चौके छक्के जड़ने लगे.

नौवें ओवर में गेंदबाजी करने आए शाहिद अफरीदी ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए गलत अपील करना शूरू कर दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर अफरीदी ने ऐसी ही एक गलत अपील की, धोनी और सहवाग को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और अगली ही गेंद पर जोरदार चौका मारकर धोनी ने अफरीदी को इसका जवाब भी दिया.

इसके बाद जो हुआ वह था दिलचस्प-

चौका खाने के बाद अफरीदी और ज्यादा भड़क गए और मैदान पर सबसे सामने ही एम एस धोनी को गालियां देने लगे। धोनी लगातार मुस्कुरा ही रहे थे, क्योंकि वह जानते थे इसका जवाब उन्हें कैसे देना है. ओवर की पांचवीं गेंद पर धोनी ने लंबा छक्का लगाकर अफरीदी को बता दिया कि वह किसके सामने खड़े हैं.

उस मैच में धोनी की 148 रनों का धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 44.1 ओवर में 298 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत ने वह मैच 58 रनों से जीत लिया और छह मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली.

Tagged:

Shahid Afridi MS Dhoni india cricket team