भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) सुर्खियों में रहे। इसकी बड़ी वजह इंदौर में उनका कमाल का प्रदर्शन रहा था। इसलिए फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के एक दिग्गज ने आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिससे उनकी जमकर तारीफ हो रही है। भारतीय दिग्गज से मिले गुरूमंत्र के बाद उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद ये खुलासा किया है।
R Ashwin को लेकर अफ्रीकी खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, 24 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स के बीच भिड़ंत हुई। इसमें इमरान ताहिर की अगुवाई वाली टीम गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की एयर और कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, खिताब जीत जाने के बाद इमरान ताहिर ने खुलासा कि उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आर अश्विन (R Ashwin) से बात की थी। अफ्रीकी गेंदबाज ने बताया,
"रविचंद्रन अश्विन को बहुत-बहुत धन्यवाद। सीज़न की शुरुआत से पहले, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं यह कर सकता हूं और सीपीएल जीत सकता हूं। जब मुझे कप्तान बनाया गया तो कई लोगों ने मजाक उड़ाया।"
Imran Tahir said, "many thanks to Ravi Ashwin. Before the start of the season, he told me that I can do it and win the CPL. Many people made jokes when I was made captain". pic.twitter.com/nLqIziVoYQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2023
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
R Ashwin ने की है आईपीएल में कप्तानी
गौरतलब है कि आर अश्विन (R Ashwin) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है। लेकिन भारतीय टी20 लीग आईपीएल में वह ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं। साल 2018 में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। इसी के साथ बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान एक्शन में देखा गया था। 24 सितंबर को इंदौर के मैदान पर हुई भिड़ंत में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा था। 7 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल तीन विकेट हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा