आईसीसी महिला विश्व कप में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. टीम को एक के बाद एक लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. आज इस टीम की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ थी. दोनों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने जहां अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखा वहीं पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को हार का सामना करना पड़ा.
लगातार तीसरी हार के बाद मुश्किल हुई इस एशियाई टीम की राहें
दरअसल इस मुकाबले में पाक टीम को महज 6 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इस एशियाई देश की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है. साउथ अफ्रीका से पहले इस टीम को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी थी. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीकी टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले उसने बांग्लादेश को 32 रनों से हराया था. टूर्नामेंट में लगातार मिली तीसरी शिकस्त के बाद पाकिस्तान टीम की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी महिला टीमन ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाफ जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी विरोधी टीम महज 217 रन पर ही ऑलआउट हो गई और सिर्फ 6 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया. मुकाबला आखिर में काफी रोमांचक मोड पर पहुंच चुका था. ऐसे में दोनों टीमों में कौन जीत हासिल करेगा इसे लेकर सस्पेंस बरकरार था.
आखिरी ओवर के रोमांच के साथ अफ्रीका के पक्ष में रहा नतीजा
आखिरी ओवर में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को इस मैच पर जीत दर्ज करने के लिए महज 10 रन चाहिए थे और टीम के पास 2 विकेट भी थे. लेकिन, साउथ अफ्रीका की ओर से शबनिम इस्माइल ने गेंदबाजी की कमान संभाली थी. उनकी पहली ही गेंद पर 2 रन बने. इसके बाद मैच और भी रोमांच ले चुका था. लेकिन, अगली ही बॉल पर इस्माइल ने पाकिस्तान को 9वां झटका दे दिया.
डायना बेग अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौट गईं. यहीं से गेम का पासा पलट गया. बेग का विकेट गिरने के बाद अगली गेंद पर एक सिंगल मिला. इसके बाद जीत के लिए पाक टीम को 3 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे जो आसानी से बन सकता था. लेकिन, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के इरादे जरा हटकर थे. उन्होंने चौथी गेंद डॉट डाली और 5वीं गेंद पर पाक को अंतिम झटका दिया.