T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, टॉप-4 में जगह पक्की

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup 2021: भारत के बाद न्यूजीलैंड को भी पछाड़ा, पाकिस्तान ने 5 विकेट से दर्ज की टूर्नामेंट में दूसरी जीत

T20 World Cup 2021 का 24वां मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan vs Pakistan) के बीच दुबई में खेला गाय। मैच की शुरुआत अफगानिस्तान के टॉस जीतकर बैटिंग के फैसले के साथ हुई। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए Afghanistan ने 148 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Afghanistan ने चुनी बल्लेबाजी

Afghanistan vs Pakistan (AFG vs PAK) Afghanistan vs Pakistan (AFG vs PAK)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक बेहतरीन मैच खेला गया। मैच की शुरुआत अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी के टॉस जीतने के साथ हुई। नबी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

Afghanistan ने दिया 148 का लक्ष्य

Afghanistan vs Pakistan (AFG vs PAK) Afghanistan vs Pakistan (AFG vs PAK)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Afghanistan की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि दोनों ओपनर्स सस्ते में आउट हो गए। हजरतुल्लाह बिना खाता खोले ही इमाद वसीम का शिकार बने। वहीं मोहम्मद शहजाद को शाहीन अफरीदी ने 8(9) पर चलता कर दिया। इसके बाद अजगर अफगान 10 (7) पर हारिस के हाथों आउट हुए और गुरबाज को हसन अली ने 10 (7) पर चलता कर दिया।

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 4 छक्के लगाकर ट्विटर पर छाए Asif Ali

करीब जानत अच्छे दिख रहे थे, लेकिन इमाद वसीम ने उन्हें 15 (17) के स्कोर पर आउट कर दिया। नजीमुदुल्लाह को शादाब खान ने 22 (21) पर चलता किया। आखिर में कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन के बीचच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: नबी 35 (32) और गुलबदीन 35 (25) के स्कोर पर नाबाद लौटे। इनकी पारियों ने Afghanistan को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और टीम 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना सकी।

पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम ने दो विकेट लिए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, हारिस रॉफ, हसन अली और शादाब खान ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए।

पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैच

Afghanistan vs Pakistan (AFG vs PAK) Afghanistan vs Pakistan (AFG vs PAK)

Afghanistan के दिए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पावर प्ले में ही आउट हो गए। उन्हें मुजीब उर रहमान ने 8 (10) पर चलता किया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम और फखर जमान के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इस साझेदारी को तोड़ने का काम खुद कप्तान मोहम्मद नबी ने किया और फखर जमान को 30 (25) के स्कोर पर LBW कर दिया।

इसके बाद मैदान पर आए मोहम्मद हफीज को राशिद खान ने 10 (10) पर आउट किया। इसी के साथ राशिद ने अपने 100वां टी20आई विकेट लिया। इसके बाद अर्धशतक लगा चुके बाबर आजम को राशिद खान ने 51 (47) पर क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम की वापसी कराई। पाकिस्तान की टीम इस झटके से उबरी ही थी कि अगले ही ओवर में शोएब मलिक 19 (15) के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद आसिफ अली ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर अपनी टीम की मैच में ना केवल वापसी कराई बल्कि 5 विकेट से जीत दिलाई। आसिफ अली 25 (7) रन बनाकर एक बार फिर अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।

rashid khan afghanistan cricket team T20 World Cup 2021 mohammad nabi AFG vs PAK Afghanistan vs Pakistan