T20 World Cup 2021: नवीन उल हक ने असगर अफगान को दिया अपना 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड, जीत लिया फैंस का दिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
Afghanistan vs Namibia

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और नामिबिया (AFG vs NAM) के बीच खेले गए मुकाबले में अफगान टीम ने 62 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली है। अफगानिस्तान ने पहले बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और फिर टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। नामिबिया के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले नवीन-उल-हक को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला, लेकिन उन्होंने अजगर अफगान को अवॉर्ड देने का फैसला किया, जो अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे।

Afghanistan ने 62 रनों से जीता मैच

Afghanistan Afghanistan

टॉस जीतकर Afghanistan ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और 161 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। जिसका पीछा करने उतरी नामिबिया की टीम 98 रन ही बना सकी और Afghanistan ने 62 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।

ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

इस जीत में गेंदबाजों ने बड़ा योगदान दिया, खासकर नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने अपने स्पेल में सिर्फ 26 रन दिए और 3 विकेट चटका लिए। इस शानदार गेंदबाजी के लिए नवीन को मैन ऑफ द अवॉर्ड चुना गया। ये उनका पहला इंटरनेशनल MOM अवॉर्ड था, लेकिन उन्होंने इस अवॉर्ड को दिग्गज असगर अफगान को देने का फैसला किया, जो अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। पहले नवीन ने गेंदबाजी से दिल जीता और फिर अफगान को अवॉर्ड देकर उन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। जिसके बाद नवीन छाए हुए हैं।

नवीन ने दिया असगर अफगान को अवॉर्ड

Afghanistan afghanistan cricket team AFG vs NAM Asghar Afghan naveen ul haq