अफगानिस्तान ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में 4 विकेटों से दी मात, अब इस दिन फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अफगानिस्तान ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड Asian Games के सेमीफाइनल में 4 विकेटों से दी मात, अब इस दिन भारत से होगी फाइनल भिड़ंत

चीन में इन दिनों एशियन गेम्स (Asian Games) के मुकाबले खेले जा रहे है. जिसमें पुरुष क्रिकेट को भी इस बार शामिल किया गया. इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेला गया.

अगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रनों पर ही ढेर हो गई. जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने यह मैच  1 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट से जीत लिया और अगानिस्तान ने फाइनल में जगह बना लगी. जहां उसका सामना भारत से होगा.

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में बनाई  जगह

Image

पाकिस्तान के बल्लेबाज सेमीफाइनल मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और निर्धारित 18 ओवर में 115 रनों पर ही ढेर हो गई. अफगानिस्तान को जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे 6 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.

हालांकि अफगानिस्तान को इस मैच में शुरआत अच्छी नहीं मिल सकी. पारी की शुरुआत करने आए सेदिकुल्लाह अटल और 4 और मोहम्मद शहजाद 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जिसके बाद नबंर-3 पर बल्लेबाजी करने आए नूर अली जादरान ने 39 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जबकि कप्तान गुलबदीन नायब 19 गेंदों में 26 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया.

पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान के सामने टेके घुटने

Image

पाकिस्तान का एशियन गेम्स (Asian Games) के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट चुका है. उनके इस सपने को अफगानिस्तान ने तोड़ दिया है. इस मैच मिली हार की वजह पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का खरब प्रदर्शन रहा.

पहले बल्लेबाजी की बात करें तो कोई भी खिलाड़ी 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. हालांकि ओमैर यूसुफ ने सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेली. बता दें कि पाक टीम के बल्लेबाजों का स्कोर 10, 4,2,9,8,8,5,1, किसी मोबाईल फोन नंबर की तरह लग रहा है.

किसी भी बल्लेबाज के बीच कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुई और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 115 रनों पर ही घुटने टेक दिए. जिसमें फरीद अहमद ने 3, क़ैस अहमद, 2 और जहीर खान ने 2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

Asian Games: भारत और अफगानिस्तान के बीच होगा फाइनल

Image

अफगानिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में  पाकिस्तान को हराकर एशियन गेम्स (Asian Games) के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है. जबकि दूसरा  सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. जिसे भारत ने 9 विकेट से जीत लिया. अब फाइनल मुकाबले अफगानिस्तान और भारत के बीच 7  अक्टूबर को पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: “अंग्रेजों की अकड़ तोड़ दी”, रवींद्र-कॉन्वे ने इंग्लैंड को बैजबॉल अंदाज में दी मात, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Asian Games PAK vs AFG 2023