T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान ने 62 रनों से दी नामिबिया को मात, टूर्नामेंट में दर्ज की दूसरी जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
Afghanistan Cricket Team

T20 World Cup 2021 का 27वां मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) और नामिबिया क्रिकेट टीम के बीच अबु धाबी के मैदान पर खेला गया। मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, टीम ने 161 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में नामिबिया की टीम 23 रन ही बना सकी और Afghanistan Cricket Team ने 34 रनों से मैच जीत लिया।

Afghanistan Cricket Team ने चुनी बल्लेबाजी

टी20 विश्व कप 2021 में Afghanistan Cricket Team vs Namibia Cricket Team के बीच मुकाबला खेला गया। मैच की शुरुआत अफगानिस्तान के टॉस जीतने के साथ हुई। जहां, कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड विसे, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, पिक्की या फ्रांस, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़।

Afghanistan Cricket Team (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन, नवीन-उल-हक।

अफगानिस्तान ने दिया 161 का लक्ष्य

Afghanistan Cricket Team Afghanistan Team vs South Africa Warm-up match 2021

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Afghanistan Cricket Team ने अच्छी शुरुआत की। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। तभी हजरतुल्लाह जाजई 33 (27) रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए गुरबज सिर्फ 4 (8) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरा विकेट मोहम्मद शाहजाद के रूप में गिरा, जो 45 (33) रन बनाकर आउट हुए। फिर नैजिबुल्लाह 7 (11) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे अजगर अफगान 31 (23) रन की पारी खेलकर आउट हुए। आखिर में कप्तान मोहम्मद नबी 32 (17) और गुलबदीन 1 (1) पर नाबाद लौटे। इस तरह Afghanistan Cricket Team ने 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

62 रनों से हार गई नामिबिया

Afghanistan Cricket Team Afghanistan Cricket Team

Afghanistan Cricket Team द्वारा दिए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामिबिया की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि नवीन उल हक ने पहले ही ओवर में क्रेग विलियम्स को 1 (3) रन पर ही आउट कर दिया। इसके बाद माइकल वान लिंगन 11 (8) पर नवीन का शिकार बने।

नामिबिया की टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिकने का साहस नहीं दिखा सका। जान निकोल लोफ्ची ईटोन 14 (16) पर गुलबदीन का शिकार हुे। हामिद ने कप्तान गारहार्ड इरास्मस को 12 (14) पर बोल्ड कर दिया। जेन ग्रीन का विकेट राशिद खान के खाते में रहा। जेजे स्मित बिना खाता खोले हामिद का शिकार हुए। नवीन उल हक ने पिक्की या फ्रांस को 3 (5) पर आउट किया। इसके बाद जैन फ्रालिंक 6 (14) पर आउट हो गए।

आखिर में रुबेन ट्रंपलैन 12 (9) और बार्नार्ड स्कोल्त्ज 6 (11) पर नाबाद लौटे। मगर टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और 9 विकेट के नुकसान पर नामिबिया ने 98 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप Afghanistan Cricket Team 62 रनों से मैच जीत गई। ये अफगानिस्तान की दूसरी जीत रही और नामिबिया की ये टूर्नामेंट की दूसरी हार रही।

SHAKIB AL HASAN rashid khan afghanistan cricket team ICC T20 World Cup 2021 Mohammed Nabi Asghar Afghan