World cup super league: भारत और पाकिस्तान से पहले Afghanistan cricket team के सामने नीदरलैंड की चुनौती, जनवरी में खेले जायेंगे 3 वनडे मैचों की सीरीज

author-image
Amit Choudhary
New Update
Afghanistan Cricket Team

World cup super league: साल 2023 में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप से पहले खेली जानी वाली सभी एकदिवसीय सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगी. इसके तहत अफगानिस्तान (Afghanistan cricket team)  अगले साल के जनवरी महीने में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए कतर की राजधानी दोहा में नीदरलैंड्स की मेजबानी करेगा. 3 मैचो की यह एकदिवसीय सीरीज  21 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 23 और 25 जनवरी को खेले जाएंगे. तीनों मैच का आयोजन एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम दोहा, कतर में किया जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के साथ भी खेलेगी सीरीज

Afghanistan cricket team

अफगानिस्तान (Afghanistan cricket team) ने वनडे सुपर लीग के तहत इस साल जनवरी में अपनी पहली सीरीज में आयरलैंड को 3-0 से हराकर 30 अंक हासिल किए थे. वनडे सुपर लीग में प्रदर्शन के आधार पर टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए (World Cup 2023) क्वालिफाई करेंगी. नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज के बाद अफगानिस्तान जनवरी और फरवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा. अफगानिस्तान (Afghanistan cricket team) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (World cup super league) के तहत 2023 तक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करनी है तथा फिर भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा करना है.

इंग्लैंड 95 अंक के साथ टाॅप पर

England Cricket Team, Jason Roy

वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) के प्वाइंट टेबल की बात करें तो अभी इंग्लैंड की टीम अभी टॉप पर चल रही है. टीम ने 15 में से 9 मुकाबले जीते हैं. उसके 95 अंक हैं. बांग्लादेश 80 अंक के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 60 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. टीम इंडिया अभी 49 अंक के साथ 5वें नंबर पर है. अफगानिस्तान (Afghanistan cricket team) की बात की जाए ते वह 30 अंक के साथ 11वें नंबर पर है. नीदरलैंड्स की टीम 25 अंक के साथ 12वें स्थान पर है.

करीब 10 सालों के बाद एक-दुसरे के सामने होंगी दोनों टीमें

Afghanistan cricket team

अफगानिस्तान (Afghanistan cricket team) और नीदरलैंड की टीमें लगभग 10 सालों के बाद एक दुसरे के आमने-सामने होगी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिडंत साल 2012 में हुई थी. दोनों टीमें अभी तक कुल 6 बार वनडे मुकाबलें में एक दुसरे से भीड़ चुके हैं. जिसमे अफगानिस्तान ने 4 और नीदरलैंड्स ने 2 मुकाबले जीते हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

afghanistan cricket team World Cup 2023