IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले तीन टी20 मैचों के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. दोनों टीमों के बीच बीच टी20 सीरीज 11 जनवरी से 17 जनवरी तक खेली जाएगी. इब्राहिम जादरान की कप्तानी वाली टीम में कुल 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिनको हाल ही में टी20 लीग में बैन कर दिया गया. इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह मिली है. आइये आपको बताते कैसी है ये अफगानिस्तान के खिलाफ टीम..
IND vs AFG: बैन हुए इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG)सीरीज के लिए अफगान टीम में मुजीब उर रहमान कि वापसी हुई हैं. मुजीब ही में यूएई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे. वह वापसी कर रहे है. बता दें की उनको हाल ही में एनओसी नहीं मिलने के कारण ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग में उन्हे बैन कर दिया गया था.
ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होंने अफगानिस्तान टीम को प्राथमिकता देने के बजाय, टी20 लीग खेलने का फैसला किया. इस वजह बोर्ड ने इन्हे एनओसी देने से इनकार कर दिया था. सिर्फ मुजीब को नहीं बल्कि फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को भी बोर्ड ने एनओसी नहीं दी थी. लेकिन अब इन तीनों खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ सीरीज में जगह मिली है.
राशिद खान इस वजह से नहीं कर रहे कप्तानी
इसके अलावा भारत के खिलाफ(IND vs AFG) राशिद खान की जगह इब्राहिम जॉर्डन को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इससे पहले वह यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज करते हुए इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि, अफगानिस्तान के नियमित कप्तान राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन वह किसी भी मैच में नहीं खेलेंगे. हाल ही में उनकी पीठ की सर्जरी हुई है और वह चोट से उबर रहे हैं. इस बीच, इब्राहिम जादरान टीम की कमान संभालेंगे, जिसने हाल ही में अफगानिस्तान को शारजाह में यूएई के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत जिताई थी.
🚨 𝐒𝐐𝐔𝐀𝐃 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓! 🚨
AfghanAtalan Lineup revealed for the three-match T20I series against @BCCI. 🤩
More 👉: https://t.co/hMGh4OY0Pf | #AfghanAtalan | #INDvAFG pic.twitter.com/DqBGmpcIh4
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2024
भारतीय टीम के ऐलान पर सबकी नजरें
आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. अफगानिस्तान टीम कि घोषणा के बाद अब हर क्रिकेट प्रेमी की नजर भारतीय टीम पर है. क्योंकि यह सीरीज भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का भविष्य तय करेगी.
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे या नहीं, यह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पता चलेगा. अगर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में विराट-रोहित को शामिल नहीं किया गया तो उनके टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलने की संभावना कम है.
IND vs AFG : भारत के खिलाफ 18 सदस्यीय अफगानिस्तान टीम
इब्राहिम ज़दरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरज़ई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैश अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान.