ऑस्ट्रेलिया ए टीम की जगह पर अफगानिस्तान की ए टीम लेगी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा
Published - 17 Jul 2017, 05:43 PM

पिछले कुछ महीनों से चल रहे ऑस्ट्रेलिया टीम में खिलाड़ियों के नए वेतन सम्बन्धी नियमों के कारण टीम के सभी खिलाड़ियों ने इसका विरोध करते हुए जब तक ये मामला सुलझ नहीं जाता उस समय तक किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय सीरिज में खेलने से साफ तौर पर मना कर दिया, जिसके बाद क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ हैं, कि ऑस्ट्रेलिया की इस समय कोई अन्तर्राष्ट्रीय टीम ही नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया की ए टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना था जहाँ पर उसे तीन देशों की वनडे सीरिज खेलनी थी, लेकिन विवाद के कारण टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस दौरे पर जाने से साफ तौर पर मना कर दिया.
अफगानिस्तान टीम लेगी हिस्सा
दक्षिण अफ्रीका में होने वाली तीन देशों की ए सीरिज में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा ना लेने के कारण दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने अफगानिस्तान की ए टीम को इस सीरिज के लिए आमन्त्रण भेजा जिसके बाद अब तीन देशों की इस सीरिज में अफगानिस्तान की टीम भी हिस्सा होगी, जिसमे दक्षिण अफ्रीका की ए टीम के अलावा भारत की ए टीम हिस्सा लेगी. ये सीरिज 26 जुलाई से शुरू होगी और 8 अगस्त को इसका फाइनल मैच खेला जायेगा.
हमें खुशी हैं कि अफगानिस्तान खेलेगी
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चीफ एग्जीक्यूटिव हारून लोर्गट ने अफगानिस्तान के आने पर खुशी जाहिर की और कहा कि "हमें इस बात की बेहद खुशी हैं कि अफगानिस्तान की टीम ने हमारे आमन्त्रण को स्वीकार कर लिए हैं. अभी कुछ समय पहले ही अफगानिस्तान की टीम को आईसीसी ने पूर्ण सदस्य का दर्जा भी दिया हैं और उन्होंने पिछले कुछ सालों में काफी बेहतरीन क्रिकेट भी खेला हैं, जिसकी वजह से उनकी टीम काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. अफगानिस्तान काफी पैशनेट क्रिकेट देश हैं और मुझे इस बात का पूरा विश्वास हैं कि अफगानिस्तान की ए टीम इस होने वाली ए सीरिज में काफी मजबूती से दोनों टीमों को टक्कर देंगी."
अफगानिस्तान भी हैं खुश
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव शाफिकुल्लाह स्टेनकजइ ने दक्षिण अफ्रीका के आमन्त्रण पर बोलते हुए कहा कि " हम क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के काफी शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमें इस सीरिज को खेलने के लिए आमंत्रित किया हम उन्हें हमेशा आभारी रहेंगे. अफगानिस्तान की टीम का ये पहला दक्षिण अफ्रीका का दौरा होगा, जिससे मुझे पूरा विश्वास हैं कि इस सीरिज को खेलने जाने वाले खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में काफी बढ़ोत्तरी होगी और इससे उनके खेल में भी काफी सुधार होगा."
भारतीय टीम के दौरे में नहीं होगा परिवर्तन
ऑस्ट्रेलिया की ए टीम का इस दौरे में ना खेलने से पहले जहाँ भारतीय बोर्ड भी इस दौरे को रद्द करने पर विचार कर रहा था, लेकिन इसके बाद अब भारतीय टीम का इस दौरे में पहले जो कार्यक्रम था उसके अनुसार ही पूरा कार्यक्रम रहेगा, जिसमे भारतीय टीम पहले तीन देशों की होने वाली वनडे सीरिज का हिस्सा होगी और उसके बाद उसे दो चार दिन के टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका की ए टीम के साथ खेलने होंगे. भारतीय ए टीम की कमान इस दौरे पर करुण नायर संभाल रहे हैं, टीम का इस दौरे पर पहला मैच 26 जुलाई को अफगानिस्तान की ए टीम के साथ होगा.
Tagged:
india a csa