AFG vs SL Highlights: 38 चौके, 7 छक्के, अफ़ग़ानियों ने श्रीलंका की नाक में किया दम, अफ़ग़ानिस्तान ने दर्ज की तीसरी जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
AFG vs SL

AFG vs SL Highlights: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 30 अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पुणे में खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका खासा कमाल नहीं कर सकी. वहीं अफगानी गेंदबाज़ों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और श्रीलंका को एक बड़ा स्कोर बनाने में नकाम साबित किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

AFG vs SL Highlights: श्रीलंका ने बनाए थे 241 रन

AFG vs SL

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने खासा कमाल नहीं किया. सलामी जोड़ी अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों के आगे बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और महज 20 रन ही जोड़ पाई.

श्रीलंका के लगा पहला झटका

5.2 ओवर में तेज़ गेंदबाज़ फज़ल हक फारुकी ने डिमुथ करुणारत्ने को 15 रनों पर अपना पहला शिकार बनाया.

अफगान को मिली दूसरी सफलता

18.1 ओवर में श्रीलंका को दूसरा झटका लगा. पाथुम निसांका को अज़मतुल्लाह ने पवेलियन की राह दिखाई.

मुजीब को मिली पहली सफलता

27.4 ओवर में मुजीब उर रहमान ने कुसल मेंडिस को 39 रन पर चलता किया.

समकविक्रमा हुए आउट

मुजीब ने अपने दूसरे विकेटके रूप में समरविक्रमा को चलता किया. उन्होंने 40 गेंद में 36 रन बनाए.

असलंका को मिला जीवनदान

29.6 ओवर में असलंका को रन आउट के रूप में जीवनदान मिला.

राशिद खान का खुला खाता

35.6 ओवर में राशिद खान को पहली सफलता मिली. उन्होंने असंलका को पवेलियन की राह दिखाई.

AFG vs SL Highlights: चमीरा हुए रन आउट

इब्राहिम ज़ारदान ने चमीरा को रन आउट किया.

महीश तीक्षणा भी लौटे

31 गेंद में 29 रनों की पारी खेलकर महीश तीक्षणा पवेलियन लौटे. उन्हें फारुकी ने आउट किया.

फारुकी को मिली चौथी सफलता

एंजिलो मैथ्यूज़ ने 23 रन बनाकर फारुकी की गेंद पर आउट हुए.

श्रीलंका ने गवांया आखिरी विकेट

49.4 ओवर में रजिथा रन आउट हुए. उन्होंने 7 गेंद में 5 रन बनाए.

AFG vs SL Highlights: अफगानिस्तान की शानदार बल्लेबाज़ी

AFG vs SL

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने की सलामी जोड़ी काल नहीं कर सकी. पहले ओवर में ही अफगान की सलामी जोड़ी टूट गई.

श्रीलंका को मिली पहली सफलता

मदुशंका ने सलामी बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ को क्लीन बोल्ड कर 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटाया.

अफगान को लगा झटका

मदुशंका ने इब्राहिम ज़ारदार को अपना दूसरा शिकार बनाया. उन्होंने 39 रनों की पारी खेली.

रहमत शाह को मिला जीवनदान

27.6 ओवर में रहमत शाह को जीवनदान मिला. हालांकि वह 62 रन बनाकर करुणारत्ने का शिकार हो गए.

शहीदी और अज़मतुल्लाह ने जीता दिया मैच

कप्तान शहिदी ने 58 रनों का नाबाद योगदान दिया, तो वहीं अज़मतुल्लाह ने 73 रनों की शानदार पारी खेलकर अफगान को जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

World Cup 2023 AFG vs SL