राशिद-नबी की फिरकी ने किया नाक में दम, अफगानिस्तान के आगे गिरते-पड़ते 5 विकेटों से जीता दक्षिण अफ्रीका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AFG vs SA: राशिद-नबी की फिरकी ने किया नाक में दम, अफगानिस्तान के आगे गिरते-पड़ते 5 विकेटों से जीता दक्षिण अफ्रीका

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच खेला गया। 10 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर अफगानिस्तान (AFG vs SA) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 244 रन का स्कोर बनाया। जवाब में तेम्बा बवूमा की टीम 247 रन बनाने में कामयाब हुई, जिसके चलते उसके हाथों 5 विकेट से जीत लगी।

AFG vs SA: अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने खेली तूफ़ानी पारी

AFG vs SA

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई हशमतउल्लाह शहीदी की टीम (AFG vs SA) ने संभलकर शुरुआत की और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 41 रन जोड़े। इस बीच बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रहमानुल्लाह गुरबाज़ (25) अपना विकेट गंवा बैठे। इसके कुछ देर बाद ही इब्राहिम जादरान (15) ने भी अपना विकेट गंवा दिया।

ऐसे में सभी की निगाहें कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी पर टिक गई, लेकिन वह भी केशव महारज की गेंद पर दो रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान रहमत शाह ने अफ़गान टीम की पारी को संभाला और 26 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए अजमतुल्लाह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। रहमत शाह के आउट होते ही अफगानिस्तान के लगातार विकटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और टीम की पारी लड़खड़ाती नजर आने लगी।

इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई संकटमोचक बनकर उभरे और एक तरफ से क्रीज़ पर टिककर छक्के-चौकों की बरसात की। उन्होंने 107 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। उनके अलावा राशिद खान ने 14 रन और नूर अहमद ने 26 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान टीम ने 50 ओवर में 244 रन बना दिए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

अफ्रीकी गेंदबाजों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

AFG vs SA

अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी (AFG vs SA) गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। पहले स्पिनर्स ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। इसके बाद फिर तेज गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया। प्रोटियाज़ टीम के सामने अफगानी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। अजमतुल्लाह उमरजई  के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चल सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए जेराल्ड कट्ज़ी ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटकाई। लुंगिसानी एनगिडी और केशव महाराज ने दो-दो विकेट ली। एंडिले फेहुक्वायो के  हाथ भी एक सफलता लगी।

AFG vs SA: 5 विकेट से दक्षिण अफ्रीका की हुई जीत

AFG vs RSA (1)

अफगानिस्तान द्वारा दिए गए टारगेट को चेज़ करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। उनके आउट हो जाने के बाद रासी वान दर डुसें ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली।
उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर 95 गेंदों में 76 रन जड़े। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। तेम्बा बवूमा ने 23 रन, एडन मारक्रम ने 25 रन, हेनरिक क्लासेन ने 10 रन और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट ली। मुजीब उर रहमन ने एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Temba Bavuma World Cup 2023 SA vs AFG