AFG vs IRE: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शारजाहं क्रिकेट स्टेडियम में 3 टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें आयरलैंड को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में वापसी की और इस जीत के हीरो रहे कप्तान राशिद खान. आईए मैच और राशिद खान (Rashid Khan ) के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
AFG vs IRE: मोहम्मद नबी का तूफानी अर्धशतक
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. 14 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद ये फैसला सही नहीं लग रहा था लेकिन इसके बाद टीम को मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और सदीकुल्लाह अटल ने संभाला और 5 वें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की.
टीम का स्कोर जब 93 था तब दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अटल 32 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मद नबी का विकेट भी छठे विकेट के रुप में 109 के स्कोर पर गिर गया. नबी ने 59 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी के लिए महज 38 गेंदें खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए. आखिर में कप्तान राशिद खान ने 12 गेंदों पर 25 रन बनाकर स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 तक पहुंचाया.
AFG vs IRE: मार्क एडेयर की शानदार गेंदबाजी
अफगानिस्तान की पारी को शुरुआत में झकझोरने में मार्क एडेयर की अहम भूमिका निभाई. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. जोशुआ लिटिल ने 2, बैरी मैक्केर्थी ने 2 जबकि बेंजामिन वाइट ने 1 विकेट लिया. हालांकि बीच के ओवरों में आयरलैंड के गेंदबाज थोड़े ढीले पड़ गए जिस वजह से 14 पर 4 विकेट गंवा चुका अफगानिस्तान 152 पर पहुंच गया.
AFG vs IRE: अच्छी शुरुआत के बाद फिसली आयरलैंड
आयरलैंड की पारी अफगानिस्तान की पारी के ठीक विपरीत रही. 153 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने शुरुआत अच्छी की और सलामी बल्लेबाजों एंड्रयू बालबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 49 रन जोड़ दिए. लेकिन इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल में विकेट खोए जिसकी वजह से रन गति प्रभावित हुई और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और मैच 10 रन से हार गई. बालबर्नी ने सर्वाधिक 45, स्टर्लिंग ने 24 और अंत में ग्रेथ डेलनी ने 18 गेंदों पर 39 रन बनाए.
AFG vs IRE: आयरलैंड पर भारी पड़े स्पिनर्स
अफगानिस्तान टीम बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. इस मैच में भी अफगानिस्तान के स्पिनर्स आयरलैंड पर भारी रहे और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. अफगानिस्तान की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी कप्तान राशिद खान ने की. राशिद ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए. मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 जबकि युवा स्पिनर नांगेयालिया खरोटे ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए.
AFG vs IRE: राशिद खान रहे प्लेयर ऑफ द मैच
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इंजरी की वजह से लंबे समय बाद इस सीरीज से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. और इस मैच में वे पूरी तरह से अपने रंग में दिखे. राशिद ने ना सिर्फ गेंदबाजी में करिश्मा दिखाया बल्कि बल्लेबाजी में भी बड़े शॉट लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
बल्लेबाजी के दौरान 12 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद राशिद ने गेंदबाजी में अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
AFG vs IRE: रोमांचक होगा निर्णायक मुकाबला
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच जारी इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. सीरीज के पहले 2 मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान 1-1 मैच जीत चुकी है. तीसरा मैच जीतने और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए दोनों टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी और इसी वजह से मैच का रोमांच अपने 7 वें आसमान पर होने की उम्मीद है.
आयरलैंड ने पहले टी 20 में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. पहले खेलते हुए 149 रन बनाने के बाद आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 111 पर समेटते हुए 38 रन से जीत दर्ज की थी. आयरलैंड भी अफगानिस्तान की तरह एक उभरती हुई तगड़ी टीम है. पहला मैच जीत उसने अपनी क्षमता दिखा भी दी है. इसलिए अगले मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं और इसके रोमांच को महसूस करने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने पत्रकार से कही ऐसी बात, दिल हार बैठे करोड़ों फैंस, जमकर वायरल हुआ VIDEO
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को एक और तगड़ा झटका, अब 4.6 करोड़ का ये खिलाड़ी हुआ बाहर