आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान (AFG vs BAN) से हुआ। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफ़गान टीम को न्योता दिया। इसके बाद अफगानिस्तान (AFG vs BAN) की टीम 37.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 34.4 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।
AFG vs BAN: रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने खेली जुझारू पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा। सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज़ के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले। इस प्रदर्शन के चलते अफ़गान 37.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 47 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जहां एक तरफ अफगानिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला जारी थी, वहीं दूसरी छोर पर खड़े रहकर रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने जुझारू पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों पर 47 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने दिलाई बांग्लादेश को बड़ी सफलता
26वें ओवर में मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने रहमानउल्लाह गुरबाज़ को आउट कर बांग्लादेश टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इब्राहिम ज़दरान और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने 22-22 रन बनाए, जबकि रहमत शाह और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी 18-18 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट ली। शोरिफ़ुल इस्लाम के हाथ दो विकेट लगी। तस्कीन अहमद और मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने एक-एक विकेट ली।
AFG vs BAN: बांग्लादेश की जीत
अफगानिस्तान द्वारा दिए गए छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी बांग्लादेश टीम बल्लेबाजी में कमाल की रही। सलामी बल्लेबाज तंज़िद हसन और लिटन कुमार दास भले ही टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहें, लेकिन मेहदी हसन मिराज और नजमुल शान्तो की शतकीय साझेदारी ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। मेहदी हसन मिराज ने फिफ्टी बनाते हुए 57 रन जड़े। उनके अलावा नजमुल शान्तो ने 59 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन के बूते बांग्लादेश ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर