Adil Rashid: इंग्लैंड और भारत के बीच एकमात्र टेस्ट के बाद जुलाई में 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया की एक बड़ी चिंता दूर हो गई है. अंग्रेजी टीम के स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह भी सामने आई है.
आदिल रशीद भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी-20 और वनडे सीरीज
दरअसल आदिल (Adil Rashid) अपनी पत्नी के साथ हज यात्रा (Hajj Pilgrimage) पर जा रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और अपने काउंटी क्लब यॉर्कशायर से कुछ समय के लिए ब्रेक मांगा था, जो उन्हें दे दिया गया है. वह भारत के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ यॉर्कशायर के टी20 ब्लास्ट कैंपेन को भी अधूरा छोड़कर अपनी इस यात्रा के लिए जल्द ही उड़ान भरेंगे.
खुद बयान जारी कर दी जानकारी
इस बारे में क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए रशीद (Adil Rashid) ने कहा,
'मैं काफी समय से यह करना चाह रहा था लेकिन टाइमिंग के कारण यह बेहद मुश्किल हो रहा था. इस साल मैंने महसूस किया कि यह मुझे अब करना ही है और यही वो चीज है जो मैं करना चाहता भी हूं. मैंने इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और यॉर्कशायर से बात की. उन्होंने यह बात समझी और मुझे उत्साहित किया. मुझे जवाब मिला कि आप जो करना चाह रहे हैं वह जरूर कीजिए और जब भी आप वापस आ सकें तो आ जाइए.'
'मुसलमान होने के नाते ये आस्था है सबसे बड़ी'
रशिद खान ने अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा,
'मैं और मेरी पत्नी वहां जा रहे हैं. वहां हम कुछ हफ्ते रहेंगे. यह एक बहुत बड़ा पल है. हर धर्म की अपनी अलग-अलग आस्थाएं होती है. लेकिन, इस्लाम में और एक मुसलमान होने के नाते यह सबसे बड़ी आस्थाओं में से एक है. यह मेरे लिये और मेरी श्रद्धा के लिए बहुत बड़ी बात है. मैं जानता था कि जब तक मैं जवान, मजबूत और स्वस्थ हूं, यह मुझे करना ही है. यह कुछ ऐसा है जो मैंने वास्तव में अपने लिए प्रतिबद्ध किया था कि मैं इसे हर हाल में करूंगा.'
आदिल रशीद के इस सीरीज से बाहर होने के बाद टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता दूर होती हुई नजर आ रही है.