विराट कोहली की कमजोरी जानने के बाद अब पूरे 1 साल बाद इस खिलाड़ी को टीम में जगह देगा इंग्लैंड

Published - 20 Jul 2018, 06:53 AM

खिलाड़ी

1993 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में शेन वॉर्न की वो जादुई गेंद ,जिसने इंग्लैंड बल्लेबाज माइक गैटिंग को हक्का-बक्का कर दिया था। समय था ऐशज़ टेस्ट का और क्रिकेट जगत ने इस गेंद को "बॉल ऑफ सेंचुरी" का नाम दिया।

बीते 3 जुलाई से भारत इंग्लैंड दौरे पर है और सफेद गेंद के कुल 6 मुकाबले खेल चुका है। अब तक तीन मुकाबले इंग्लैंड और तीन मुकाबले भारत के नाम रहे है।

Pic credit: Getty images

आने वाली 1 अगस्त से टेस्ट श्रृंखला का आगाज़ होना है। बुधवार को बीसीसीआई पहले ही तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान कर चुकी है। इंग्लैंड जल्द ही टीम की घोषणा करने वाली है। लेकिन इंग्लैंड की टेस्ट टीम में स्पिनर्स को ले विराट कोहली को ध्यान में रखा जा रहा है।

Pic credit: dnaindia.com

हालही एकदिवसीय श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में विराट के 373 अन्तराष्ट्रीय कैरियर में पहली बार ऐसा हुआ कि वो लेग स्पिनर के हाथों बोल्ड का शिकार हुए।

आदिल रशीद की लेग स्टंप पर पिच करती गेंद विराट कोहली का ऑफ स्टंप उखाड़ गई थी। जिसके बाद इस गेंद की तुलना शेन वॉर्न के बॉल ऑफ सेंचुरी से की जाने लगी।

क्या कहा इंग्लैंड कोच ट्रेवोर बेलिस ने?

कोच ट्रेवोर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा "जिस इंसान ने इस गर्मी टेस्ट से दूरियां बना ली थी, अब वो इंग्लैंड टेस्ट स्क्वाड में वापसी कर सबको चौंका सकता है।"

सत्र के शुरुआत में ही यॉर्कशायर के लिए खलेने का निर्णय लेते वक्त रशीद ने कहा था कि " मैं अभी सिर्फ सफेद गेंद क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूँ, अगर आगे चल कभी टेस्ट क्रिकट मुझे याद करता है तो मुझे बहुत खुशी होंगी।"

‍दिसंबर 2016 में आदिल राशीद ने चेन्नई में भारत के खिलाफ अपना आखिरी और कैरियर का 10वां टेस्ट खेला था। इस सत्र सफेद बॉल मुकाबलों में रशीद के शानदार गेंदबाजी के बाद उन्हें वापस टेस्ट मुकाबलों में उतारने की चर्चा जोरों पर है। इस गर्मी 23.95 की औसत से रशीद कुल 20 विकेट अपने नाम कर चुके है।

यह दूसरी दफा होगा जब इंग्लैंड सेलेक्टर्स सफेद गेंद के खेल पर किसी खिलाड़ी को टेस्ट में मौका देंगे

Pic credit: Getty images

इसे पहले भी इंग्लैंड सेलेक्टर ईडी स्मिथ सफेद गेंद खेल को ध्यान रखते जोस बटलर को पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मुकाबलों में जगह दे चुके है। अगर रशीद खेलते है तो यह इंग्लैंड के लिए कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी।

कोच ट्रेवोर बेलिस ने यह भी बताया कि स्मिथ अब तक रशीद से बात नहीं कर पाए है और जल्द ही वो मुलाकात कर आने वाले अगस्त में उनकी मौजूदगी ज़ाहिर करेंगे।

मोईन अली के भी टेस्ट में वापसी का दिया संकेत

Pic credit: Getty images

पिछले ठंड मोईन अली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। जिसके बाद उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था। लेकिन सफेद गेंद से उनके खेल को देखते हुए और साल 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर उनके 19 विकेट उन्हें टेस्ट टीम जगह दे सकती है।

डॉन बेस रहेंगे इंग्लैंड के पहले स्पिन चॉइस

इंग्लैंड कोच ने यह तक बताया कि डॉन बेस मौजूदा दौर में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में स्पिनर का काम अच्छा कर रहे है। टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की पहली चॉइस वही रहेंगे। दूसरी और तीसरी पसंद के तौर पर राशीद और मोइन हो सकते है।

Tagged:

Virat Kohli Moeen Ali Shane Warne adil rashid india tour of england