Adam Gilchrist का फूटा गुस्सा, लैंगर को 'दानव' बनाने वालों को जमकर सुनाई खरी खोटी

Published - 07 Feb 2022, 01:59 PM

adam gilchrist slams cricket australia for painting justin langer as monster

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर, बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कोच जस्टिन लैंगर का पक्ष लेते हुए उन लोगों को खरी खोटी सुनाई है जिन्होंने उनके खिलाफ पिछले वक्त पहले मोर्चा खोला था. हाल ही में लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उन्होंने ऐसा करने के पीछे का कारण भी बताया है. ऐसे में एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

लैंगर के पक्ष में उतरे पूर्व क्रिकेटर

adam gilchrist on justin langer

सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पर निशाना साधते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा जस्टिन लैंगर (Justin langer) की छवि ‘दानव’ के रूप में बनाई. साल 2018 में गेंद से छेड़छाड़ वाले मामले के बाद मुख्य कोच नियुक्त किए गए लैंगर (Justin Langer) ने बीते हफ्ते शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद से ही दिग्गज खिलाड़ी टीम के सीनियर प्लेयर्स की आलोचना कर रहे थे जिसमें टीम के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं.

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने इस बारे में ‘सेन रेडियो’ से बात करते हुए कहा, ‘मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोच के पद को लेकर बदलाव या विश्लेषण को लेकर कारपोरेट लोगों की बातें सुनूं.’ इसी के साथ ही उनका ये भी कहना है कि यह पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ऐसे शख्स हैं जो अपनी कमियों को स्वीकार करते हैं.

अपने कोचिंग पद से इस्तीफा देने के लिए खिलाड़ियों को दोषी मानते हैं लैंगर

justin langer

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘इस बात को छिपाने की कोशिश की जा रही है कि टीम के कुछ खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ से बात की गई और वे नहीं चाहते कि जस्टिन टीम से जुड़े रहे. कुछ लोगों ने उसकी छवि राक्षस के तौर पर बना दी है. जस्टिन लैंगर ऐसे नहीं है. वह यह स्वीकार करने में सबसे आगे रहेगा कि उसके अंदर कमियां हैं, उसकी कमजोरियां हैं. लेकिन, वह आपके साथ बैठकर और आपकी आंखों से आंखें मिलाकर आपके साथ इन पर काम करेगा.’

खिलाड़ियों ने नहीं दिया लैंगर का साथ

Adam Gilchrist justin langer

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने आगे कहा,

‘इसलिए दानव के रूप में छवि बनाने का निजी तौर पर आप पर क्या असर होगा और इसका आपके परिवार और आपके करीबी यहां तक के आपसे प्यार करने वालों क्या असर होगा.’

बीते साल लैंगर के ही कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व अपने नाम किया था. इसके बाद टीम ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया. यूं तो वो इस पद पर बने रहना चाहते थे. लेकिन, बीते कुछ महीने पहले कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी शिकायत की थी.

यहां तक कि मैथ्यू हेडन को भी सिर्फ निराशा ही हाथ लगी कि खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने इस बारे में ‘एबीसी स्पोर्ट्स’ पर कहा,

‘यदि वह (लैंगर) वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से यह उम्मीद कर रहे थे कि वे उनका साथ देंगे तो मैं यह कहने की हिम्मत करता हूं कि ये खिलाड़ी ऐसे नहीं है. इस मामले में सबसे बड़ी दुख की बात यही है.’

Tagged:

Justin Langer Adam Gilchrist Australia Cricekt Team