Adam Gilchrist और शॉन पॉलक ने मिलकर चुनी ऑलटाइम प्लेइंग-XI, चहल-कोहली समेत इन दिग्गजों का नाम लिस्ट में शामिल
Published - 06 May 2025, 06:25 PM

Table of Contents
Adam Gilchrist: आईपीएल 2025 के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमों के जल्द ही फाइनल हो जाएंगे। लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ऑस्ट्र्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पॉलक ने अपनी आईपीएल ग्रेटेस्ट इलेवन 11 का ऐलान किया है। दिग्गज की इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल के साथ ही विराट कोहली तका नाम शामिल है। एडम ग्रिलक्रिस्ट की चुनी ऑलटाइम प्लेइंग-11 में सात भारतीय खिलाड़ी शामिल है।
Adam Gilchrist ने इन बल्लेबाजों की दी टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम ग्रिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग-11 चुन ली है। इस लिस्ट में दिग्गज ने 5 बल्लेबाजों की जगह दी है। क्रिस गेल के साथ ही विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। वहीं, तीसरे नंबर पर उन्होंने मिस्टर आईपीएल यानी कि सुरेश रैना को जगह दी है। वहीं, चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को स्थान मिला है। ऑलटाइम प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है।
बुमराह और चहल को भी मिला प्लेइंग-11 में स्थान
एडम ग्रिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने विकेटकीपर के तौर पर सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है। धोनी को उन्होंने 6वें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। वहीं, दिग्गज की ऑलटाइम प्लेइंग-11 में 7वें स्थान पर रवींद्र जडेजा का नाम है। 8वें स्थान पर सुनील नरेन का नाम है। रवींद्र जडेजा और सुनील नरेन दोनों ही बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। एडम ग्रिलक्रिस्ट ने क्रिकबज के साथ बातचीत में अपनी ये टीम चुनी है। गेंदबाजी की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह के साथ लसिथ मलिंगा और युजवेंद्र चहल को भी एडम ग्रिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग-11 में स्थान दिया है।
रोहित और हार्दिक को नहीं मिली जगह
पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) और साउथ अफ्रीका के गेंदबाज शॉन पॉलक ने अपनी इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या को जगह नहीं दी है। जबकि दोनों दिग्गजों ने सूर्यकुमार यादव को जगह दी। कप्तान की बात करें, तो दोनों ही दिग्गजों ने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान के तौर पर चुना है।
Adam Gilchrist की ऑलटाइम प्लेइंग-11
क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी, रवींद्र जड़ेजा, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें- शिवालिक शर्मा से पहले 9 खिलाड़ियों पर लग चुका है रेप का आरोप,लिस्ट में Mumbai Indians के कप्तान का नाम भी शामिल
Tagged:
Adam Gilchrist ipl IPL 2025 Virat Kohli Yuzvendra Chahal