विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच नहीं होती है बातचीत, खुद खिलाड़ियों के बयान कर रहे हैं इशारा
Published - 13 Mar 2024, 06:54 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा के आईपीएल में चोटिल होने के बाद जब उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे के लिए नहीं चुना गया तो, ऐसी रिपोर्ट आई की विराट और रोहित के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन यह बात में कितनी सच्चाई थी यह किसी को नहीं पता था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने जो बयान दिया उससे इस बात की पुष्टि हो गई।
विराट ने दिया ऐसा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज के पहले जब विराट कोहली का सामना मीडिया से हुआ तो सबसे पहले उनसे रोहित शर्मा के फिटनेस के बारे में पूछा गया। विराट कोहली ने बयान देते हुए कहा की रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर उनके पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। विराट कोहली ने बताया की जब टीम इंडिया के चयन के लिए मीटिंग हुई थी, तब उन्हे एक ईमेल प्राप्त हुआ था।
प्राप्त ईमेल में विराट कोहली को इस बात की जानकारी दी गई थी की, रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकीन जब रोहित आईपीएल के दौरान दोबारा मैदान पर उतरे तो कोहली को उम्मीद थी की, रोहित दौरे पर टीम के साथ जाएंगे। जब रोहित टीम के साथ जाने के बजाय वापस स्वदेश लौट गए तो कोहली को हैरानी हुई की रोहित टीम के साथ क्यों नहीं है।
रोहित और विराट के बीच नहीं होती है बातचीत !
विराट कोहली ने जिस तरह से रोहित के बारे में बात की वैसे तो तय है की, टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के बीच बातचीत नहीं होती है। क्योंकि जब रोहित टीम के साथ नहीं गए तो विराट उस दौरान रोहित से बात कर सकते थे की उनके ऑस्ट्रेलिया जाए बगैर भारत लौटने की वजह क्या है। वहीं विराट कोहली ने अपने बयान के दौरान इस बात का जिक्र भी नहीं किया की उन्होंने रोहित से इस बारे में बात की या नहीं।
विराट कोहली ने रोहित के बारे में बोलते हुए कहा की जहां तक जानकारी मिल रही है की 11 दिसंबर को रोहित का फिटनेस टेस्ट है। अगर विराट कोहली रोहित से संपर्क किए होते तो इंटरव्यू के दौरान वह यह नहीं बोलते की उन्हे रोहित के फिटनेस के बारे में स्पष्टता की कमी है। वहीं पिछले दिनों रोहित शर्मा ने भी अपनी फिटनेस और आगामी दौरे को लेकर बातचीत की थी, लेकीं उन्होंने कोहली का जिक्र नहीं किया।
रोहित शर्मा भी नहीं है स्पष्ट
फिलहाल रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में है और वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे है। पिछले दिनों उन्होंने अपनी फिटनेस के बारे में बोलते न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा की वह टेस्ट क्रिकेट में अपने ओपनिंग वाले रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रोहित ने यह भी कहा मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार हूं।
रोहित ने आगे बोलते हुए यह भी कहा की उन्हे यह नहीं पता टीम मैनेजमेंट क्या सोच रहा है, और वे मेरे (रोहित) के ओपनिंग वाले रोल को बदलेंगे या नहीं। रोहित शर्मा के बयान को लेकर भी स्पष्ट दिख रहा है की उनकी इस बारे में टीम मैनेजमेंट से बातचीत नहीं हुई। रोहित ने बताया की वह अपनी फटनेस को लेकर बीसीसीआई के संपर्क में है।
Tagged:
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली