Sunil Gavaskar: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए सभी टीमें भारत पहुंच चुकी है. हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट पंडित विश्व कप जीतने वाली टीम के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने विश्व कप 2023 की सबसे मज़बूत टीम भारत को नहीं बल्कि किसी और देश को बताया है.पूर्व क्रिकेटर का बयान इस वक्त चर्चा में है.
Sunil Gavaskar का बड़ा दावा
विश्व कप 2023 से पहले पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को नहीं बल्कि इंग्लैंड को सबसे मज़बूत दावेदार बताया है. उनका मानना है कि इंग्लैंड की टीम इब बार विश्व कप 2023 को अपना नाम कर सकती है. उन्हेोंने कहा इंग्लैंड अपने खिताब को बचाने के लिए भारत में कामयाब हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि इतिहास में दो ऐसी टीमें रही है, जिन्होंने अपने खिताब को बचाया है. इन दो टीमें में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ का नाम शामिल है.
Sunil Gavaskar ने बताई वजह
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स में अपनी बात-चीत के दौरान इंग्लैंड की टीम को सबसे बैलेंस वाली टीम बताया है. उन्होंने कहा कि जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम में तीन शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त मैच को पलटा सकते हैं. हालांकि गावस्कर की इस बात पर इरफान पठान ने कहा कि टीम इंडिया विश्व कप का खिताब जीतने की रेस में सबसे आगे है, जिसपर गावस्कर ने कहा कि वह भी भारत का प्रदर्शन देखने के लिए उत्सुक हैं. बता दें कि इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 में ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: भारत की वर्ल्ड कप टीम में हुई गंदी राजनीति, 16 की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज की अचानक टीम में एंट्री