न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान या अफगानिस्तान, इस टीम के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगा भारत, सौरव गांगुली ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान या अफगानिस्तान, इस टीम के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगा भारत, Sourav Ganguly ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Sourav Ganguly: कुछ दिनों में विश्व कप 2023 का सफर खत्म हो जाएगा. अब तक खेले गए सभी मुकाबले काफी रोमांचक अंदाज़ में खेले गए. विश्व कप 2023 में भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपनी जगह सेमीफाइनल में बना चुका है. अब बस केवल एक टीम का सेमीफाइनल में जगह बनाना बाकी है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान की टीम रेस में दिखाई दे रही है. हालांकि भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)ने आखिरी सेमीफाइनल टीम के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने इस टीम को सेमीफाइनल में देखने की इच्छा ज़ाहिर की है.

Sourav Ganguly की बड़ी भविष्यवाणी

publive-image

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए आखिरी टीम के क्वालीफाई पर पाकिस्तान को बड़ा दावेदार बताया है. उन्होंने कहा "मुझे भरोस है कि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम अपनी जगह बना लेगी, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महा-मुकाबला विश्व कप का सबसे बड़ा मैच होगा". इसके बाद उन्होंने विराट कोहली की शान में कसीदे पढ़े हैं, जब उन्होंने कोलकाता में अपने वनडे करियर का 49वां शतक जमाया. उन्होंने कहा कि विराट को इडेन गार्डेन पर वनडे की 49वीं सेंचूरी देखकर काफी अच्छा लगा.

क्या कहते हैं समीकरण ?

PAK vs SA (3)

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान अपने 4 मैच को लगातार गवांने के बाद शानदार वापसी कर चुकी है. हालांकि सेमीफाइनल में उसे जगह बनाना असान नहीं होगा, क्योंकि नेट रन रेट में न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान से काफी आगे चल रही है. न्यूज़ीलैंड अगर श्रीलंका के खिलाफ 1 रन से भी जीत दर्ज करती है तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 130 रन से मुकाबला जीतना पड़ेगा. वहीं अगर न्यूज़ीलैंड श्रीलंका से हार जाती है तो पाकिस्तान को सिर्फ एक मुकाबला जीतना होगा.

अफगानिस्तान भी रेस में

Afghanistan Cricket Team

सेमीफाइनल की रेस में अफगानिस्तान भी काफी आगे थी. हालांकि ऑस्ट्रिलया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अगर अफगान को जीत मिल जाती तो वह सेमीफाइनल में सबसे आगे नज़र आती है.  अब अगर पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड दोनों ही अपने मुकाबले गवां देती है तो अफगान की सेमीफाइनल में एंट्री हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, अचानक केएल राहुल को टीम से किया बाहर

Sourav Ganguly IND vs PAK World Cup 2023