New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं. उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी 5 बार के आईपीएल विजेता रोहित शर्मा को हटाकर दी गई है. उनकी कप्तानी में मुंबई का आईपीएल में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. एमआई ने अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 3 जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई अपना अगला मुकाबला 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. लेकिन उससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई है कि हार्दिक पांड्या किस समस्या से जूझ रहे हैं.
Hardik Pandya इस बीमारी से जूझ रहे हैं
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाना फैंस को पच नहीं रहा है. क्योंकि फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 1 नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
- उसके बावजूद भी मुंबई ने रोहित शर्मा से कप्तानी छीन पांड्या को सौंप दी. जिसके बाद हार्दिक जहां भी जाते हैं उन्हें फैंस कि हूंटिंग का सामना करना पड़ता है. एक समय था कि इन्हीं फैंस ने उन पर जमकर प्यार लुटाया.
- लेकिन, समय बदला और उन्हें मैदान पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वहीं TOI की रिपोर्ट के मुताबित हार्दिक पांड्या मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं.
मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं: रॉबिन उथप्पा
- चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने यूट्यूब चैनल बीयरबाइसेप्स पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मानसिक हालात पर बात की. उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पांड्या मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं.
- उनके पास GOAT बनने की क्षमता है. लेकिन, उन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि वह फैंस की ट्रोलिंग से जूझ रहे हैं. उथप्पा ने फैंस के इस व्यवहार की आलोचना की है.
- उन्होंने हार्दिक का बचाव करते हुए कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के साथ फैंस के द्व्रारा ऐसे बर्ताव को ठीक नहीं कहा जा सकता है.'
IPL में हार्दिक पांड्या का खेल हुआ प्रभावित
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई के कप्तान बनने के बाद खेल पर बुरा असर पड़ा है. उनका पूरा ध्यान खेल पर फोकस करने की वजह फैंस की ट्रोलिंग पर चला गया है. वह कितना सफाई दे दें कि उन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ा है. लेकिन, उनके प्रदर्शन से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
- विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले पांड्या 22 गज की पिच पर ख्यालों में डूबे हुए से नजर आते हैं. बता दें कि हार्दिक ने 7 मैच खेले हैं. जिसमें 23.50 की औसत से 141 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं.