तीसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, सभी मैच खेलते नजर आएंगे Rishabh Pant, खुद कोच ने किया खुलासा
तीसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, सभी मैच खेलते नजर आएंगे Rishabh Pant, खुद कोच ने किया खुलासा

Rishabh Pant: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. सीरीज़ 1-1 से बराबर पर हैं, तीसरा मैच राजकोट में 15 जनवरी से खेला जाना है. हालांकि अब तक बीसीसीआई ने बचे हुए तीन मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया हैं, लेकिन इसी बीच बड़ा खबर सामने आ रही हैं. सीरीज़ के बीच में ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है और वे अब पूरे मैच में टीम से खेलते हुए नज़र आएंगे, इस बात की जानकारी खुद कोच ने साझा की है.

मैदान पर होगी Rishabh Pant की वापसी

तीसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, सभी मैच खेलते नजर आएंगे ऋषभ पंत, खुद कोच ने किया खुलासा

दरअसल भारत और इंग्लैंड सीरीज़ के बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोटिंग ने खुलासा किया है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. वे सभी मैच की अंतिम एकादश में शामिल होंगे. हालांकि उन्होंने इस दौरान इएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि इस बात पर अभी भी संशय है कि वे पूरे सीज़न कप्तानी और विकेटकीपिंग करें.

ज़ाहिर है कुछ दिन पहले ऋषभ पंत को नेट अभ्यास करते हुए देखा गया था और कयास लगाए गए थें कि वे आगामी आईपीएल सीज़न में भाग लेंगे.

साल 2022 में हुआ था कार एक्सिडेंट

Rishabh Pant (1)

दरअसल दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. वे अपने दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी और वे बुरी तरह चोटिल हो गए थे. ऐसे में उन्हें लहुलुहान होते हुए भी देखा गया था और तब से वे क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं. उनका लगातार एनसीए में उपचार चल रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम ऋषभ पंत

Rishabh Pant-Sarfaraz Khan

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली ने उन्हें काफी मिस भी किया. पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर ने संभाली थी, लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके थे. आईपीएल 2023 मे दिल्ली कैपिटल्स का सफर 9 हार और 5 जीत के साथ खत्म हुआ था, जबकि साल 2022 में पंत की कप्तानी में दिल्ली ने 7 मैच में जीत जबकि, उसे 7 मैच में हार मिली थी.

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ये भी पढ़ें: बाबर की जगह विराट कोहली को बेस्ट कहने पर ट्रोल हुआ था ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में करेगा वापसी