Irfan Pathan: 19 नवंबर का दिन किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन के लिए भूल पाना काफी मुश्किल है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के हाथों ट्रॉफी गंवा देने के बाद सबकी आंखें नम हो गई थीं। इस हार के बाद से ही क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी राय पेश करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी एक बयान दिया है। उन्होंने मैच के एक मोमेंट को सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बताया है।
Irfan Pathan ने बताया फाइनल मैच का टर्निंग पॉइंट
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हाल ही में एक स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में बयान दिया कि फाइनल मुकाबले में केएल राहुल का विकेट टर्निंग पॉइंट था। उन्होंने कहा,
"यह कठिन था क्योंकि भारतीय टीम पीछे की ओर देख रही थी. वो जडेजा और सूर्यकुमार यादव से अंतिम ओवरों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगा रही थी. जब केएल राहुल आउट हुए तो मुझे लगता है कि यही वह समय था जब भारत स्कोर को आगे नहीं बढ़ा पाया.
जब उन्हें पता चला कि कोई कवर नहीं है, कोई मिड-ऑफ नहीं है. वे अपने पैरों का थोड़ा और इस्तेमाल कर सकते थे और स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश कर सकते थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मौका दिया. यहां तक कि ट्रेविस हेड और मार्श ने भी गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया की रणनीति से प्रभावित हुए Irfan Pathan
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की रणनीति काफी अच्छी थी। उनका मानना है कि उनके कप्तान ने सही योजनाएं बनाई, जिसकी वजह से टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,
"ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी पिच और स्थान पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जहां शाम को ओस आएगी. यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाएगा. उनके पास बेहतरीन फील्डर हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि भारत एक बेहतर प्लानिंग के चलते मैच में हार गया. ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर योजनाबद्ध टीम थी. टॉस से लेकर जिस तरह से उन्होंने प्लानिंग की, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य टीम उस तरह की योजना के करीब पहुंच सकती है."
टीम इंडिया ने लीग स्टेज और सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 241 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल रहें। उन्होंने 66 रन की पारी खेली। हालांकि, इसके लिए उन्होंने 107 गेंदों का इस्तेमाल किया और एक ही बाउंड्री लगा सके।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा