New Update
- 22 मार्च से आईपीएल (IPL) के 17वें संस्करण की शुरूआत होने जा रही है. पहला मैच पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल ट्रॉफी को कभी न अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरु के बीच चेपॉक मैदान पर खेला जाना है.
- आईपीएल (IPL) इतिहास पर नज़र डाला जाए तो सीएसके और मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम रही है और शायद इसलिए दोनों ही टीमें लोकप्रियता के मामले में सभी को पीछे छोड़ती है.
- हालांकि आने वाले सीज़न में एक टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मज़बूत है. इस टीम का मिडिल ऑर्डर देख सभी टीमों के पसीन छूट जाएंगे. इस बात को भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने भी माना है.
IPL 2024 का सबसे खतरनाक टॉप ऑर्डर
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज़ होने से पहले पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों की जमकर ताऱीफ की है.
- उन्होंने अपनी बात चीत में टीम के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के अलावा मध्यक्रम बल्लेबाज़ों की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा दिल्ली के पास एक विस्फोटक टॉप ऑर्डर बैटर हैं.
- पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर बड़ी-बड़ी हिट्स लगाते हैं. शॉ ने आईपीएल में एक ओवर में 6 चौके भी लगाए हैं. हालांकि कुछ सालों में कई चीज़ें बदल गई हैं. अगर डेविड वॉर्नर आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हैं तो शॉ के लिए चीज़ें आसान हो जाएंगी.
- इसके अलावा उन्होंने टीम के मध्यक्रम के बारे में बात करते हुए सबसे घातक बता दिया. उन्होंने कहा
- मिचेल मार्श फ्लाइंग गियर में चलते हैं. उनके बाद ऋषभ पंत हैं. मैने उनका नाम विनाशकारी पंत रखा है. अगर मैं पंत के बाद ट्रिस्टन स्टब्स को पांचवे स्थान पर रखता हूं तो दिल्ली के टॉप 5 बल्लेबाज़ सभी को चौंका सकते हैं.
- ज़ाहिर है कि आकाश चोपड़ा की बातों से ये साफ हो गया कि दिल्ली के टॉप 5 बल्लेबाज़ किसी भी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
ऋषभ पंत की वापसी से मज़बूत हुई दिल्ली
- पंत की मौजूदगी से दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी मज़बूत हुई है. पंत का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसकी वजह से वे आईपीएल 2023 में भाग नहीं ले पाए थे.
- उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली की कमान डेविड वॉर्नर ने संभाली थी और टीम का प्रदर्शन निराशजनक रहा था. लेकिन एक साल बाद पंत दिल्ली के लिए वापसी कर चुके हैं.
- वे इस बार कप्तानी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आएंगे. उनकी वापसी के बाद टीम का बल्लेबाज़ी विभाग मज़बूत हो गया है. अगर पंत के अलावा बाकी बल्लेबाज़ों का बल्ला चलता है तो टीम प्लेऑफ की रेस में पहुंच सकती है.
पिछली बार फ्ल़ॉप हुई थी सलामी जोड़ी
- आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर ने एक छोर से खूब रन बनाए थे, लेकिन पृथ्वी शॉ ने निराश प्रदर्शन किया था. लगभग सभी मैच में सलामी जोड़ी बड़ी पार्टरनशिप बनाने में नाकाम रही थी.
- वॉर्नर की बात करें तो उन्होंने 14 मैच में 36.86 की औसत के साथ 516 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने लगभग सभी मैच में शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी गेंदबाज़ों के होश उड़ाए थे. इसके अलावा शॉ की बात करें तो उन्होंने 8 मैच में खराब बल्लेबाज़ी की थी.
- उन्होंने 7 मैच में खराब प्रदर्शन किया था और केवल एक ही मुकाबले में अर्धशतक जमाया था. शॉ ने 8 मैच में 13.25 की औसत के साथ 106 रन बनाए थे.
- शॉ से आने वाले सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स को खासा उम्मीदें होंगी. वे भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे.
- वहीं मिचेल मार्श की बात करें तो उन्होंने भी पिछले सीज़न निराश प्रदर्शन किया था. मार्श का बल्ला लगभग सभी मैच में फ्लॉप हुआ.
- उन्होंने भी खेले गए 9 मैच में केवल 1 अर्धशतक जमाया था. सीज़न में खेले गए 9 मैच में मार्श ने 14.22 की औसत के साथ 128 रनों को अपने नाम किया था.
आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, शाई होप,ऋषभ पंत , हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र, यश ढुल और अभिषेक पोरेल ,अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, सुमित कुमार,लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे, रसिख सलाम, झाय रिचर्डसन, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल