सरफराज के भाई को मिला मौका, तो 19 साल का यह खिलाड़ी बना कप्तान, एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान
Published - 25 Nov 2023, 12:17 PM
Team India: वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. आपको बता दें कि इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. दिलचस्प बात तो यह है कि भारत ने दिग्गजों की गैरमौजूदगी में पहला टी20 भी जीत लिया है. दूसरा टी20 मैच दोनों टीमों के बीच 26 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये टीम...
इस खिलाड़ी को मिला Team India की कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-design-2023-11-25T171429.178.jpg)
दरअसल, बीसीसीआई ने 8 दिसंबर से यूएई में खेले जाने वाले अंडर 19 एसीसी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India)की टीम का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इस दौरान 22 खिलाड़ियों की घोषणा की है. 15 मुख्य टीम के लिए 3 स्टैंडबाय खिलाड़ियों और चार अतिरिक्त रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत की कमान उभरते हुए बल्लेबाज उदय सहारन को सौंपी गई है. वह इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन भारत का नेतृत्व करेंगे. उदय सहारन के अलावा सौम्य कुमार पांडे को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इन दोनों के अलावा आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान के भाई मुशीर खान को भी मौका दिया गया है.
टूर्नामेंट कि सबसे सफल टीम है भारत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-design-2023-11-25T171518.667.jpg)
आपको बता दें कि U19 एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) सबसे सफल टीम है. अब तक टीम आठ बार खिताब जीत चुकी है. अगर इस टूर्नामेंट में भारत के मुकाबलों की बात करें तो भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल से है. वे अपने अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर को आईसीसी अकादमी ओवल-1 में अफगानों के खिलाफ मैच से करेंगे.
बहुप्रतीक्षित मैच में भारत 10 दिसंबर को उसी स्थान पर पाकिस्तान से भिड़ेगा और अपने अंतिम ग्रुप मैच में 12 दिसंबर को नेपाल से भिड़ेगा. इसके बाद 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. फिर फाइनल 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
एसीसी U19 एशिया कप 2023 के लिए Team India का स्क्वॉड
उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
स्टैंड बाई खिलाड़ी/यात्रा: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान
अतिरिक्त रिजर्व खिलाड़ी: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं पहनेंगे नीली जर्सी!
ऑथर के बारे में
मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर