28 गेंदों पर 73 रन बनाने वाले अब्दुल शकूर के बारे में जानिए पूरी डीटेल्स, ये आईपीएल टीम लगा सकती दांव

author-image
Sonam Gupta
New Update

अबु धाबी टी10 लीग का आगाज बेहद रोमांचक तरीके से हुआ है। मराठा अरेबियंस और नॉर्थन वॉरियर्स के बीच एक बेहद शानदार मैच खेला गया। इस मैच में मराठा अरेबियंस के सलामी बल्लेबाज अब्दुल शकूर ने अपनी धुंआधार पारी से ना केवल अपनी टीम को मैच जिताया, बल्कि आज दुनियाभर में उनकी चर्चा हो रही है। तो आइए आपको बताते हैं कौन हैं अब्दुल शकूर।

अब्दुल शकूर की पारी से मराठा अरेबियंस ने जीता मैच

अब्दुल शकूर

अबु धाबी टी10 लीग का पहला मुकाबला मराठा अरेबियंस और नॉर्थेन वॉरियर्स के बीच खेला गया। मराठा अरेबियंस ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। जहां, टीम ने 10 ओवर के इस केल में 2 विकेट गंवाकर 127 रन बनाए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मराठा अरेबियंस की टीम 5 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज 28 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के व 7 चौके लगाकर गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। मराठा अरेबियंस ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया। आखिरी ओवर में मराठा को 8 रन की जरूरत थी और लक्ष्य टीम ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हासिल किया।

कौन है अब्दुल शफूर ?

21 मार्च 1985 को, शारजाह में जन्मे थे, शकूर युएई के क्रिकेटर हैं, जो वर्तमान में मराठा अरेबियंस की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 9 जुलाई 2015 को स्कॉटलैंड के खिलाफ, 2015 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी 20 क्वालिफायर टूर्नामेंट में किया, जबकि उनका वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 2015-17 में आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप 2015-17 में हांगकांग के खिलाफ हुआ।

शकूर को 2018 एशिया कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दस्ते में नामित किया गया था। दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 3 ODI, 6 T20I, और 13 T20s मैच खेलने का मौका मिला है। जहां तक ​​उनके अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों का सवाल है, इस पर बहुत कम ध्यान दिया गया है। हालांकि, वह निश्चित रूप से टी10 लीग के सलामी बल्लेबाज थे और लीग के दौरान एक रोमांचित करने वाली संभावना होगी।

आईपीएल 2021 की नीलामी में आरसीबी इस खिलाड़ी पर दांव खेल सकती है, क्योंकि आरोन फिंच को बाहर करने के बाद आरसीबी को एक विदेशी ओपनर की जरूरत हैं.

मराठा अरेबियंस का सामना दिल्ली बुल्स

अब्दुल रकूर

मराठा अरेबियंस ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है। अब इस टूर्नामेंट में मराठा का अगला मुकाबला दिल्ली बुल्स के साथ खेला जाएगा।

मराठा अरेबियंस स्क्वाड: जावेद अहमदी, अब्दुल शकूर (डब्ल्यू), लॉरी इवांस, मोहम्मद हफीज, इशान मल्होत्रा, मोसादेक हुसैन (सी), मुक्तार अली, सोमेश कामी, सोहाग गाजी, यामीन अहमदजई, प्रवीण तांबे, प्रवीण तांबे, शोएब मलिक, तस्कीन अहमद गुल खान, सैयद हैदर शाह, अलीशान शराफू, रविंदरपाल सिंह, मरूफ मर्चेंट।

अबु धाबी टी10