Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा तूफानी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। पहले आईपीएल में उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपाया और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया। अब एक बार फिर उनका तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला है। इसका अंदाजा उनकी हालिया पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने धमाल मचाते हुए महज 21 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन ठोक दिये। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Abhishek Sharma ने 28 गेंदों पर ठोका शतक
बता दें कि इस समय देश में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली का सीजन चल रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इस दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी खेल रहे हैं। वह पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तानी करते हुए मेघालय के खिलाफ बल्ले से उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ओपनिंग की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मेघालय के खिलाफ महज 28 गेंदों पर नाबाद शतक ठोका। आंकड़े बताते हैं कि अभिषेक की पारी कितनी आक्रामक और विध्वंसक रही होगी, जो मेघालय के गेंदबाजों पर मौत बनकर टूटी।
महज 21 गेंदों में खेली 100 रनों की पारी
मेघालय के खिलाफ एक ओवर की पारी पर नजर डालें तो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने कुल 11 छक्के और 8 चौके लगाए। यानी उन्होंने 98 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए। इसके अलावा 2 गेंदों पर उनके सिंगर रन को जोड़े तो सिर्फ 21 गेंदों पर ही उन्होंने 100 रन बनाए दिये थे। उनकी पारी की बदौलत पंजाब ने महज 9 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दरअसल, मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों का लक्ष्य दिया था। अभिषेक ने पंजाब को यह लक्ष्य महज 29 गेंदों में हासिल करा दिया।
एसआरएच को आईपीएल 2025 में अभिषेक से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद
गौरतलब हो कि आईपीएल 2025 में भी एसआरएच ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को रिटेन किया है। क्योंकि पिछले साल उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। एसआरएच और उनके प्रशंसकों को इस साल भी उनके प्रदर्शन से ऐसी ही उम्मीद होगी।
ये भी पढ़िए: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, भुवनेश्वर-नटराजन की सरप्राइज एंट्री