6,6,6,6,4,4,4,4... अभिषेक शर्मा ने पंजाब T20 लीग में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटे 85 रन, टीम इंडिया में एंट्री पक्की

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
6,6,6,6... Abhishek Sharma ने पंजाब T20 लीग में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटे 85 रन, टीम इंडिया में एंट्री पक्की

भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के बूते खूब सुर्खियों बटोरी थी। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और फैंस के दिलों में छाप छोड़ी। अपनी इसी फ़ॉर्म को बरकरार रखते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब टी20 लीग में भी तबाही मचा दी। ओपनिंग करते हुए उन्होंने विस्फोटक पारी खेली और टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया।

Abhishek Sharma के बल्लेबाज ने पंजाब टी20 लीग में मचाई तबाही

  • भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला इस समय जमकर गरज रहा है। आईपीएल 2024 के बाद पंजाब टी20 लीग में भी उन्होंने तबाही मचा दी है। इस टूर्नामेंट में वह अगरी किंग्स नाइट की कप्तानी कर रहे हैं।
  • 18 जून को लीग का 18वां मुकाबला खेला गया, जिसमें अगरी किंग्स नाइट्स का सामना ट्रिडेंट स्टेलियन्स से हुआ। पहले बल्लेबाजी के लिए आई अभिषेक शर्मा की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • पांचवें ओवर से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, इस बीच कप्तान ने मोर्चा संभाला और टीम को मैच में बनाए रखा। अभिषेक शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ रन कुटें।

180 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

  • अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अगरी किंग्स नाइट के लिए 180.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वह 47 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 85 रन बनाने में कामयाब रहे।
  • हालांकि, अभिषेक शर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। लिहाजा, उनके अर्धशतक की बदौलत टीम स्कोरबोर्ड पर सात विकेट के नुकसान पर 185 रन लगा सकी।
  • लेकिन अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी भी अलरी नाइट किंग्स को जीत नहीं दिला पाई। प्रभसिमरन सिंह की तूफ़ानी बल्लेबाजी के सामने उनका अर्धशतक भी फीका पड़ गया।

आईपीएल 2024 में भी Abhishek Sharma ने बिखेरा था जलवा

  • ट्रिडेंट स्टेलियन्स के प्रभसिमरन सिंह ने 196 के स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों में 122 रन जड़े, जिसके बूते टीम ने 19 ओवर में 188 रन बना दिए और मैच पर कब्जा किया।
  • गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 में भी जलवा बिखेरा था। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधत्व करते हुए उन्होंने कई शानदार पारियाँ खेली।
  • अभिषेक शर्मा के बल्ले से 16 मुकाबलों में 484 रन निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205 के करीब रहा, जबकि उन्होंने 32.27 की औसत से बल्लेबाजी की।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team abhishek sharma IPL 2024