6,6,6,6,6,6,6…, ट्रेविस हेड की तरह नीली जर्सी देख पागल हुए अभिषेक शर्मा, वनडे को बनाया टी20, मात्र 26 गेंदों पर ठोके 122 रन

Published - 01 Mar 2025, 05:56 AM

Abhishek Sharma ,  vijay hazare trophy   , travis head

Abhishek Sharma: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बारे में सोशल मीडिया पर एक बात काफी प्रचलित है। उनके बारे में चर्चा होती है कि नीली जर्सी वाली टीम के खिलाफ उनका बल्ला आग उगलता है। फिर चाहे कोई भी टीम नीली जर्सी में हो। चाहे टीम इंडिया हो, इंग्लैंड हो या अफगानिस्तान, ट्रैविस के बल्ले से आग उगलती है। अब ऐसा ही कुछ भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बारे में भी कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने भी वनडे में नीली जर्सी वाली टीम के खिलाफ इसी तरह अपने बल्ले से आग उगल दी है। इस पंजाबी खिलाड़ी ने महज 26 गेंदों में 122 रन ठोके हैं। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Abhishek Sharma ने बल्ले से उगली आग

 Abhishek Sharma , smat 2024 , SRH

भारत का मशहूर घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है। तीन साल पहले इस टूर्नामेंट में पंजाब और सर्विसेज के बीच मुकाबला खेला गया था। पंजाब ने बिना किसी परेशानी के यह मैच बहुत आसानी से जीत लिया। क्योंकि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ओपनिंग करते हुए शतक लगाया था, उन्होंने 144 की स्ट्राइक रेट से रन चेज करते हुए तूफानी अंदाज में रन बनाए। उनकी बदौलत पंजाब ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। अभिषेक को इस धैर्यपूर्ण और तूफानी खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

उन्होंने महज 26 गेंदों पर 122 रन बनाकर कहर बरपा दिया

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ओपनिंग करते हुए 117 गेंदों पर 169 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने 122 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए। अभिषेक के आक्रामक स्वभाव का अंदाजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है। उनकी बदौलत पंजाब ने 260 रनों का लक्ष्य महज एक विकेट खोकर 37.5 ओवर में हासिल कर लिया। यानी पंजाब ने 73 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। इससे पता चलता है कि बाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज बेहद आक्रामक बल्लेबाज है।

हाल ही में भारत के लिए भी यही कमाल किया

हालांकि अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) अभी तक टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। बेशक उन्हें वनडे में मौका नहीं मिला है। लेकिन टी20 में उन्हें तमाम मौके मिले हैं। उन्होंने इनका पूरा फायदा उठाया है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 37 गेंदों पर शतक जड़ा। यह इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है।

ये भी पढ़िए: 6,6,6, 4,4,4..., सुरेश रैना ने बल्ले से मचाया कोहराम, महज 14 गेंदों पर खेल डाली 66 रन की आतिशी पारी

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर