'खुशकिस्मत हूं कि SRH जैसी टीम मुझे मिली', MOM अवॉर्ड जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने खोला सफलता का राज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
abhishek sharma

Abhishek Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया है। इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीत कर सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 155 रन का टारगेट दिया। हैदराबाद ने चेन्नई के दिए हुए लक्ष्य को 8 विकेट के साथ पूरा कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 की पहली जीत दिलाने में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का अहम योगदान रहा जिसके बाद उन्हे मेन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Abhishek Sharma ने हैदराबाद को दिलाई IPL 2022 की पहली जीत

Abhishek Sharma

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2022 की पहली जीत अपने नाम कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज पलक झपकते ही क्रीज़ से चले गए। जिसके बाद चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 155 रनों का लक्ष्य दिया था।

दिए हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। टीम के कप्तान केन विलियम्सन और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma ) ने 89 रन की साझेदारी निभाई। हैदराबाद को पहली जीत का स्वाद चखाने में अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने टीम के लिए 75 रन की पारी खेल टीम को जीत की तरफ धकेला है।

मैं बहुत खुशकिस्मत हूं-Abhishek Sharma

Abhishek Sharma 

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 की पहली जीत हासिल करने के बाद अभिषेक शर्मा को मेन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। मैच ऑफ द मैच बनने के बाद अभिषेक शर्मा ने मैच प्रेजेंटेशन में अपने बयान में कहा कि वह सनाराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बनने के बाद बहुत ही खुश हैं।

"यह पूरी टीम और मेरे लिए दबाव का खेल था और साथ ही हमने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे SRH जैसी टीम मिली क्योंकि उन्होंने इस यात्रा में बहुत सहयोग किया है। मैं बस इसी तरह की पारी का इंतजार कर रहा था। यह मेरे लिए अच्छी शुरुआत है और मैं इस तरह की और पारियां बनाने की उम्मीद कर रहा हूं। (ड्रेसिंग रूम से संदेश) वे चाहते थे कि मैं अपने स्वाभाविक खेल में बल्लेबाजी करूं और बस अपनी खासियत  के साथ जाऊं।"

"मैं अपनी टीम के लिए इस तरह की पारी खेलना चाहता था। 100%, मैं अपनी गेंदबाजी का इंतजार कर रहा हूं। जब भी मुझे स्थिति मिलती है, मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं मुरली सर और टॉम के साथ काम कर रहा हूं। बल्लेबाजी के साथ अब ब्रायन सर मौजूद हैं। वे बहुत सहायक रहे हैं, वे वास्तव में मेरी देखभाल कर रहे हैं जिससे मुझे बहुत मदद मिल रही है।"

IPL 2022 SRH vs CSK SRH vs CSK IPL 2022 SRH vs CSK 2022 SRH vs CSK 2022 Match