शतक जड़ने के बावजूद तीसरे T20 से बाहर होंगे अभिषेक शर्मा! रोहित शर्मा का ये चहेता करने वाला है रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
शतक जड़ने के बावजूद तीसरे T20 से बाहर होंगे Abhishek Sharma! रोहित शर्मा का ये चहेता करने वाला है रिप्लेस

आईपीएल 2024 के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सनसनी मचा दी है। भारतीय युवा बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर रन कुटें और अपना पहला शतक पूरा किया। अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी खुश हुए और उन्हें रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाने लगा। लेकिन अब हिटमैन के पसंदीदा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम से बाहर करने की वजह बनती नजर आ रही है।

Abhishek Sharma की जगह खाने आया रोहित शर्मा का चहिता

  • भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच हार झेलने के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी ने दूसरे मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की।
  • सात जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धुआंधार प्रदर्शन कर मेजबान टीम जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त थमाई।
  • बल्लेबाजी के बाद गेंदबाज में भी टीम इंडिया चमकी। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), ऋतुराज गायकवाड और रिंकू सिंह के बाद रवि बिश्नोई और आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया।

तूफ़ानी प्रदर्शन के बाद भी होना पड़ सकता है Abhishek Sharma को टीम से बाहर

  • हालांकि, इस बीच 23 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में छाप छोड़ दी है। कुछ क्रिकेट फैंस ने उन्हें टीम इंडिया का दूसरा रोहित शर्मा तक कह दिया था।
  • लेकिन अब उनके लिए टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है। जिम्बाब्वे और भारत के बीच खेले जाने वाले अंतिम तीन मैच के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है।
  • रोहित शर्मा के खास खिलाड़ी की वजह से उनका टीम से पत्ता कट सकता है। दरअसल, आखिरी तीन मैचों के लिए यशस्वी जयसवाल को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।

यह खिलाड़ी करेगा Abhishek Sharma को रिप्लेस

  • यशस्वी जायसवाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे। बारबाडोस में खराब मौसम के कारण उन्हें भारत लौटने में देरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरुआती दो मैच से बाहर कर दिया गया।
  • उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आए। हालांकि, अब यशस्वी जायसवाल की वापसी के बाद उनको कप्तान ड्रॉप कर सकते हैं।
  • यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके पास अभिषेक शर्मा से ज्यादा अनुभव है। इसके अलावा वह टी20 विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी शिरकत कर चुके हैं।

रोहित शर्मा के साथ अच्छे ताल्लुकात

  • गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत साल 2023 में की थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें पहली बार टीम में मौका दिया।
  • इसमें शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। हिटमैन की इस खोज ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
  • मैदान पर भी दोनों के बीच अच्छे ताल्लुकात देखने को मिले हैं। आईपीएल 2024 में जब यशस्वी जयसवाल ने मुंबई के खिलाफ शतक लगाया तो वह रोहित शर्मा को गले लगाते नजर आए.

ऐसी नजर आ सकती है भारत की प्लेइंग XI

  • शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिकू सिंह, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team abhishek sharma yashasvi jaiswal