SRH vs MI: अभिषेक शर्मा ने जेसन के साथ मिलकर मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने पर लगाया ब्रेक, तो ट्रोल हुई अंबानी टीम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Abhishek Sharma-Jason

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला गया IPL 2021 का 55वां मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और जेसन रॉय (Jason Roy) ने मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर दिए. टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए विलियमसन की गैरमौजूदगी में उतरे मनीष पांडे (Manish Pandey) को फिल्डिंग करने का न्योता दिया था. पहले पारी का आगाज करते हुए मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर हैदाबाद के खिलाफ 236 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी हैदराबाद ने इस मैच को 42 रन से गंवा दिया. लेकिन, मुंबई के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद पर भी पानी फेर दिया.

इन बल्लेबाजों ने बटोरी चर्चा, मैच फिक्सिंग को लेकर आ रही प्रतिक्रिया

Abhishek Sharma

इस मुकाबले में भले ही हैदराबाद की टीम ने टॉस नहीं जीता लेकिन बल्लेबाजी काफी अच्छी की. खासकर ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई. हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा सके. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने महज 16 गेंद में 33 रन की तूफानी पारी खेली और फैंस के तारीफों की वजह बन गए. वहीं जेसन रॉय (Jason Roy) भी बड़ी पारी से चूक गए लेकिन, 6 चौके की मदद से 34 रन की शानदार पारी खेली. वहीं प्लेऑफ से बाहर होने के बाद मुंबई टीम के साथ मालिक को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मैच फिक्सिंग के आरोप भी लग रहे हैं.

Abhishek Sharma और Jason Roy को लेकर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/riseup_pant/status/1446525030037295107?s=20

https://twitter.com/nikhil_waghade/status/1446522813657927680?s=20

https://twitter.com/iemiftikhar/status/1446520479251001349?s=20

रोहित शर्मा मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस