Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा भारत के तूफानी युवा बल्लेबाजों में से एक हैं। वे अपने तेज-तर्रार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे कुछ ही गेंदों में बड़ी पारी खेल सकते हैं। उनके इस अंदाज का अंदाजा आईपीएल में उनके करियर को देखकर लगाया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी ऐसा किया है।
अभिषेक ने अभी तक सिर्फ टी20 में ही अपना जलवा दिखाया है। लेकिन वे वनडे में भी कमाल के तूफानी बल्लेबाज हैं। इसका अंदाजा उनके तूफानी 169 रनों को देखकर लगाया जा सकता है। आइए आपको इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
Abhishek Sharma का बल्ले से प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/05/wTm5NtMuwZ7Uej3sN5dd.jpg)
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के सीजन में पंजाब और सर्विसेज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तूफानी पारी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने शतक जड़ा और पंजाब को 73 गेंद पहले ही मैच जितवा दिया। अभिषेक ने ओपनिंग करते हुए 117 गेंदों का सामना किया और 169 रन बनाए। जिस तरह से वे खेल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वे दोहरा शतक लगा सकते हैं। लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/8f1713e7-8c1.png)
अभिषेक शर्मा ने 169 रनों की तूफानी पारी खेली
हालांकि अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) ने 169 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। यानी अभिषेक ने महज 27 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए 122 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने कितना खतरनाक खेल दिखाया होगा। अगर मैच की बात करें तो सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 260 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने अभिषेक की पारी की बदौलत महज 37 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
अभिषेक ने अब तक टी20 मैच खेले
अगर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)की बात करें तो युवराज सिंह को उनका गुरु कहा जाता हैं। क्योंकि युवराज ने अभिषेक को बल्लेबाजी के कई गुण सिखाए हैं। यह उनकी बल्लेबाजी में भी साफ तौर पर देखने को मिलता है। वह युवी की तरह बड़े-बड़े छक्के लगा रहे हैं और उनकी तरह तूफानी अंदाज में रन भी बना रहे हैं। फिलहाल अभिषेक ने भारत के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेला है। लेकिन जल्द ही वह भारत के लिए सभी फॉर्मेट खेल सकते हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 की औसत से 391 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए : बेंच पर बैठने में PHD कर चुका हैं ये भारतीय खिलाड़ी, पिछले 10-15 मैचों से कर रहा डेब्यू का इंतजार