एशिया कप 2025 की टीम से अभिषेक शर्मा की छुट्टी! जायसवाल नहीं ये तगड़ा ओपनर करेगा रिप्लेस
Published - 15 Mar 2025, 05:46 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इस साल (सितंबर 2025) ACC पुरुष टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होना है. जिसकी मेजबानी भारत को करनी है. उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत के स्क्वाड पर रहने वाली है. क्योंकि. टी20 प्रारूप में विराट-रोहित से जैसे धुरंधर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि अभिषेक शर्मा या यशस्वी जायसवाल नहीं ये सलामी बल्लेबाज ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता है.
Asia Cup 2025 पर सूर्या की होगी नजर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/15/62QQZeikS9YCFaGucVlG.jpg)
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत सितंबर में होनी है जो कि टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. भारत एशिया कप गत चैंपियन है. साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने विजय हासिल की थी. लेकिन, उन्होंने टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि भारत को अपनी कप्तानी एशिया कप का टाइटल जीताकर अलगे साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की ओर कदम बढ़ाया जाए.
अभिषेक शर्मा या जायसवाल नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपन !
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) मेंचयनकर्ताओं को ओपनिंग बल्लेबाजों को लेकर थोड़ा माथा-पच्ची करनी पड़ सकती है. क्योंकि, टी20 प्रारूप में अभिषेक शर्मा ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से दावे पेश कर दी है. वहीं इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी नाम शामिल है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों खिलाड़ियों को स्क्वाड में बतौर ओपनर चुना जा सकता है. लेकिन, एक खिलाड़ी है जो इन्हें रिप्लेस कर सकता है. जिसका नाम शुभमन गिल है. गिल सीनियर खिलाड़ी है जो पारी की शुरूआत के लिए परफेक्ट है. कई बडे मौके पर टीम के लिए मोर्चा संभाल चुके हैं.
गिल ने भारत चैंपियंस ट्रॉफी में दिलाई थी मजबूत शुरुआत
शुभमन गिल बतौर ओपनर चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मजूबत शुरूआत दिलाई. उन्होंने 5 मैचों में 47.00 की औसत से 188 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी देखने को मिला. इतना ही गिल जायसवाल और अभिषेक से काफी सीनियर उन्हें कंडीशन के हिसाब से खेलना आता है. ऐसे में गिल को एशिया कप में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है.
Tagged:
shubman gill abhishek sharma Asia Cup 2025 yashasvi jaiswal