New Update
Gautam Gambhir: हर साल भारतीय टीम में कई खिलाड़ी अपनी जगह भारतीय टीम में सुनिश्चित करते हैं. कई खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व सालों तक करते हैं, जबकि कई खिलाड़ी चंद मैच खेलने के बाद टीम से गायब हो जाते हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में, जिसने हाल ही में भारत के लिए टी-20 मैच खेलते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा. बावजूद इसके 23 साल के इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. गौतम गंभीर के कोच बनते ही इस बल्लेबाज़ को टीम से नज़रअंदाज़ होना पड़ा.
Gautam Gambhir ने किया नज़रअंदाज़!
- श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भारतीय टीम के हेड कोच पद संभालने के लिए तैयार हैं. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम पहली बार श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी.
- लेकिन टी-20 सीरीज़ के लिए गंभीर और अजीत अगरकर ने एक ऐसे खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया, जिसने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. बावजूद इसके इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया.
शतक के बाद भी नहीं मिला मौका
- हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2024 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले बाएं हाथ के 23 वर्षीय बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की, शर्मा ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में खासा प्रभावित किया था.
- उन्होंने दूसरे मैच में शतकीय पारी खेल कर बता दिया था कि वो भारत के लिए रन बनाने को लेकर बेकरार हैं. उन्होंने 47 गेंद में 8 छक्के और 7 चौके की मदद से 100 रन बनाए थे. लेकिन गंभीर ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल नहीं किया.
आईपीएल 2024 में भी किया कमाल
- अभिषेक ने आईपीएल 2024 में कई उत्कृष्ट पारियां खेली थी. उन्होंने पूरे सीज़न कमाल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के खिलाफ आग उगला था.
- अभिषेक ने सीज़न के दौरान 16 मैच में 32.26 की औसत और 204.21 के स्ट्राइक रेट के 484 बनाए थे. इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी उन्होंने 10 मैच में 485 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक के अलावा 3 अर्धशतक दर्ज थे.
ये भी पढ़ें: सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, लगेगी 30 करोड़ तक बोली