T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का युवराज सिंह बन सकता है ये खिलाड़ी, ये खुद यूवी भी है इसके फैन

Published - 08 Apr 2024, 01:26 PM

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का Yuvraj Singh बन सकता है ये खिलाड़ी, ये खुद यूवी भी है इसके फैन

Yuvraj Singh : टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह का आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन भुलाने योग्य नहीं है. युवराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताईं. उन्होंने 2007 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी. फिर 2011 वर्ल्ड कप में भी युवी ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को 28 साल बाद चैंपियन बनाया.

लेकिन युवी के संन्यास के बाद टीम इंडिया को उनके जैसा कोई खिलाड़ी नहीं मिल पाया है, जो गेंद और बल्ले दोनों से युवराज जितना प्रतिभाशाली हो. लेकिन अब भारत की तलाश खत्म हो सकती है.

क्योंकि हाल ही के मैचों में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जो युवी की तरह ही प्रतिभाशाली है. अगर यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बना लेता है तो युवी जैसा काम जरूर कर सकता है. आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है

Yuvraj Singh जैसा प्रदर्शन कर सकता है ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि आईपीएल के बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.
  • मेगा इवेंट के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलेगी, जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहेगा.
  • इसी के तहत सभी खिलाड़ी अपनी दावेदारी पैश कर रहे हैं . इस दौरान SRH की ओर से खेल रहे अभिषेक शर्मा बल्ले से तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • आपको बता दें कि अभिषेक ने अब तक चार मैच खेले हैं. उन्होंने चारों मैचों में अपने बल्ले से तूफानी प्रदर्शन किया है, जो उन्हें विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का हकदार बनाता है.
  • टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी अभिषेक को टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत की है.

अभिषेक का शानदार तूफानी प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजी के सारे गुण युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से सीखे हैं.
  • सीएसके के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद यह खुलासा किया.
  • बता दें कि अभिषेक ने 12 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाए. सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि अब तक सभी मैचों में उनके बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है.
  • SRH के इस खिलाड़ी ने अब तक 37, 29, 63 और 32 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया.
  • अगर उन्होंने पूरे आईपीएल में ऐसा ही प्रदर्शन बरकरार रखा तो वह वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह जरूर बना लेंगे.

अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर

  • गौरतलब हो कि अभिषेक शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ की थी
  • उन्होंने अब तक 51 मैचों की 49 पारियों में 24.19 की औसत और 142.70 की स्ट्राइक रेट से 1,054 रन बनाए हैं.
  • उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन रहा है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज पर लटकी तलवार, IPL 2024 से भारत को मिले ये 3 खूंखार गेंदबाज, 1 तो 6 साल बाद करेगा वापसी!

Tagged:

team india abhishek sharma T20 World Cup 2024 yuvraj singh
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर