Yuvraj Singh: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक धमाल मचाया है। टीम ने विस्फोटक प्रदर्शन कर विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप में टीम (Team India) का परचम बुलंद रखने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट ने घरेलू टूर्नामेंट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
Team India को मिला Yuvraj Singh का रिप्लेसमेंट
भारत में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है। इस टी20 घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसी बीच एक युवा बल्लेबाज के बल्ले ने खूब कमाल किया। इसके बाद से ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर युवव्रज सिंह (Yuvraj Singh) का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है।
जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि आईपीएल के स्टार अभिषेक शर्मा है। इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 की 7 मुकाबलों में 56.57 की औसत से और 203.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Team India के लिए कर सकते हैं डेब्यू
अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में कुल 32 छक्के जड़े हैं। उनके इस विस्फोटक प्रदर्शन के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टीम इंडिया (Team India) के लिए जल्द डेब्यू कर सकते हैं। दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है, जिसमें संभावना है कि अजित अगरकर वाली समिति युवा खिलाड़ियों को मौकों देगी। इसलिए अभिषेक शर्मा की भारतीय टीम में एंट्री हो सकती है। अगर उनको टीम के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वो टॉप ऑर्डर में नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर