अजित अगरकर ने ढूंढ निकाला हार्दिक पंड्या का खतरनाक रिप्लेसमेंट, घरेलू क्रिकेट में लगा रहा है शतक पर शतक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
अजित अगरकर ने ढूंढ निकाला Hardik Pandya का खतरनाक रिप्लेसमेंट, घरेलू क्रिकेट में लगा रहा है शतक पर शतक

Hardik Pandya: इन दिनों टीम इंडिया विश्व कप 2023 में भाग ले रही है, जहां पर मेन इन ब्लू खतरनाक अंदाज़ में अपना खेला दिखा रही है. 19 अक्टूबर को भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा मुकाबला खेला. जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. हालांकि इस मैच में भारत को तगड़ा झटका लगा था और हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे.

अब अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है और वह भविष्य को भी देखते हुए एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. ये खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में चौके और छक्कों की बौछार कर रहा है.

Hardik Pandya को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी

Hardik Pandya replacement

दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बांग्लादेश के खिलाफ पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनका पत्ता भारतीय टीम से साफ हो सकता है. ऐसे में अजीत अगरकर के पास भी उनका बेहतरीन रिप्लेसमेंट मौजूद है और वह कोई नहीं बल्कि पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा हैं, जिनका बल्ला इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और केवल शतक और अर्धशतक से बात कर रहे हैं.

अभिषेक शर्मा की शानदार फॉर्म

Abhishek Sharma

21 अक्टूबर को रांची में मणिपुर बनाम पंजाब के बीच मैच खेला गया, जिसमें पंजाब की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 203.84 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब को जीत दिला दी. अभिषेक ने इस मैच में 26 गेंद में 53 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 3 छक्का और 7 चौका भी लगाया . वहीं अभिषेक ने इससे पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 112 रनों की पारी खेली थी. वह शतक और अर्धशतक से बात कर रहे हैं ऐसे में उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

कैसा रहा है अभिषेक शर्मा का घरेलू करियर

Abhishek Sharma (1)

अभिषेक के करियपर पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने 20 फर्स्ट क्लास मैच में 31.14 की औसत के साथ 872 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 47 लिस्ट A मैच में 33.76 की औसत के साथ 1452 रन बनाए हैं.  वहीं 81 टी-20 मैच में अभिषेक ने 38.37 की औसत के साथ 1901 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘उन दोनों को बाहर निकालो…’ इन 2 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी चाहते हरभजन सिंह, कहा सूर्या और शमी को मिले मौका

team india hardik pandya abhishek sharma World Cup 2023