अभिमन्यु ईश्वरन ने बजाई गेंदबाजों की जमकर बैंड, तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन, अब टीम इंडिया में डेब्यू तय

author-image
Pankaj Kumar
New Update
abhimanyu easwaran hit 73 runs at just 95 balls in vijay hazare trophy 2023

Abhimanyu Easwaran: अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम है जिसे घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद बंगाल की तरफ से खेलने वाला ये खिलाड़ी खामोशी से अपने काम को अंजाम दे रहा है और अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए हुए है. फॉर्मेट चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या टी 20 ईश्वरन का बल्ला रन उगल रहा है . विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में 29 नवंबर को मध्यप्रदेश के खिलाफ भी उन्होंने ऐसी ही एक मैच विजयी पारी खेली.

मध्यप्रदेश के गेंदबाजों की अभिमन्यु ने की जमकर धुनाई

Abhimanyu Easwaran Abhimanyu Easwaran

थाणे में हुए मैच में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. बंगाल की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने 6 चौके की मदद से 95 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर बंगाल ने 8 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए और मध्यप्रदेश को 61 रन पर समेटकर 193 रन की बड़ी जीत हासिल की.

एक साल पहले टीम इंडिया में मिला था मौका

Abhimanyu Easwaran

Abhimanyu Easwaranघरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को 2022 में बांग्लादेश में टेस्ट खेलने गई टीम इंडिया में इंजर्ड रोहित शर्मा की जगह शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था. उस सीरीज के बाद वे टीम से बाहर हो गए थे और फिर अबतक उन्हें टीम  इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है.

Abhimanyu Easwaran के करियर पर एक नजर

Abhimanyu Easwaran Abhimanyu Easwaran

28 साल के अभिमन्यू ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) अबतक 88 प्रथम श्रेणी मैचों में 22 शतक की मदद से 6567 रन, 88 लिस्ट ए मैचों में 9 शतक की मदद से 3847 रन और 34 टी 20 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 976 रन बनाए हैं. इन बेहतरीन आंकड़ों के बावजूद    राष्ट्रीय टीम के चयन के समय ईश्वरन के नाम की भी चर्चा नहीं होती. IPL के आधार पर टीम इंडिया में खिलाड़ियों को मौका दे रहे चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट के इस खिलाड़ी के राष्ट्रीय टीम के खेलने का का इंतजार कब पूरा करते हैं ये देखना होगा.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 19 टीमों ने किया क्वालिफाई, अभी भी 1 सीट के लिए भिड़ रही ये 3 टीमें

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

Vijay Hazare Trophy Abhimanyu Easwaran