BGT 2024-25 के बाद टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, रोहित नहीं, Yashasvi Jaiswal के साथ ओपनिंग करेगा ये धुरंधर

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी।योगदान दिया। इस बीच एक खिलाड़ी 29 वर्षीय....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BGT 2024-25 के बाद Team India में होगा बड़ा बदलाव, यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेगा ये धुरंधर

BGT 2024-25 के बाद टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, Yashasvi Jaiswal के साथ ओपनिंग करेगा ये धुरंधर

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी।योगदान दिया। इस बीच एक खिलाड़ी 29 वर्षीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट मे धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान खींच लिया है। उम्मीद है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के साथ टीम के लिए ओपनिंग कर सकता है।  

Yashasvi Jaiswal का जोड़ीदार बन सकता है ये खिलाड़ी 

भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जबकि आखिरी मैच सिडनी में होगा। यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के लिए अहम खिलाड़ी होंगे।

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से वह टेस्ट टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। रोहित शर्मा के साथ मिलकर वह भारत के ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs AUS टेस्ट के बाद इस सलामी जोड़ी में बदलाव हो सकता है।

इस सीरीज में मिल सकता है मौका 

29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को उनके जोड़ीदार के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में जन्मे अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया है। ईरानी कप में भी उनका बल्ला आग उगलता नजर आ रहा है। रणजी ट्रॉफी 2023-24 और दिलीप ट्रॉफी 2024 के बाद इस टूर्नामेंट में वह शानदार लय में नजर आए हैं।

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम के खिलाफ ओपनिंग करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने धुआंधार पारी खेली। इसी के साथ वह अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गए थे, लेकिन 191 रन बनाने के बाद उन्हें पवेलीयन लौटना पड़ा। इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने इंडिया बी के लिए तीन मैच खेलते हुए वह 309 रन बनाने में सफल रहे थे।

रोहित शर्मा कह सकते हैं टेस्ट को अलविदा 

लिहाजा, अब उम्मीद की जा रही है कि अभिमन्यु ईश्वरन टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। वैसे तो हिटमैन के इस प्रारूप से संन्यास लेने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है।

 वह एकदिवसीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला कर सकते हैं। यदि रोहित शर्मा IND vs AUS टेस्ट के बाद संन्यास ले लेते हैं तो भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को आजमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के रिटायर होते ही Team India के शुरू हो जाएंगे बुरे दिन, 1 सीरीज जीतना भी होगा मुश्किल

यह भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजी लगा सकती है बड़ी बोलीIND vs AUS टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बन सकता है ये खिलाड़ी

indian cricket team ind vs aus yashasvi jaiswal Abhimanyu Easwaran