7 पारी, 3 शतक.... बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में Ruturaj Gaikwad से पहले इस खिलाड़ी ने ठोका दावा, 29 की उम्र में करेगा डेब्यू

भारतीय युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था। कंगारू गेंदबाजों की....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
7 पारी, 3 शतक.... बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में Ruturaj Gaikwad से पहले इस खिलाड़ी ने टीम में एंट्री के लिए ठोका दावा

7 पारी, 3 शतक.... बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में Ruturaj Gaikwad से पहले इस खिलाड़ी ने टीम में एंट्री के लिए ठोका दावा

भारतीय युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने अपनी काबिलियत और उपयोगिता साबित की। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण कर सकते हैं। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले 29 वर्षीय बल्लेबाज ने बैक टू बैक धमाकेदार प्रदर्शन करके टीम में एंट्री के लिए दावा पेश कर दिया है।

Ruturaj Gaikwad नहीं कर पाए हैं टेस्ट डेब्यू 

भारतीय टीम के उभरते हुए सितार ऋतुराज गायकवाड ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में पहचान बना ली है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रन की नाबाद पारी खेल उन्होंने अपने बल्ले का दम पूरी दुनिया को दिखाया। सीमित ओवरों के अलावा असीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

दिलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप जैसे टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड ने कई यादगार पारियां खेली है। इसके बावजूद वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। इस बीच 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है।

घरेलू क्रिकेट में मचाया है धमाल 

दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप जैसे टूर्नामेंट में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। इस दौरान उन्होंने कई लंबी पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। फिलहाल, वह शेष भारत के लिए ईरानी कप खेल रहे हैं।

मुंबई के खिलाफ गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने 191 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में उनके बल्ले से 309 रन निकले थे, जिसमें दो शतक शामिल है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अभिमन्यु ईश्वरन अपनी पिछली दस पारियों में 780 बनाए हैं। इस दौरान वह दो शतक और एक दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे।

फर्स्ट क्लास में बना चुका है 7 हजार से ज्यादा रन

अभिमन्यु ईश्वरन के घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऋतुराज गायकवाड से पहले तवज्जो दी जा सकती है। 27 वर्षीय (Ruturaj Gaikwad) बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड ने 32 फर्स्ट क्लास मैच में छह शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 42.88 की औसत से 2273 रन बनाए हैं। जबकि अभिमन्यु ईश्वरन के नाम 97 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 47.49 औसत से 7315 रन दर्ज है।

यह भी पढ़ें: Abhimanyu Easwaran की बल्लेबाजी से दहली लखनऊ की सरजमीं, 292 गेंदों में कूट डाले इतने रन

यह भी पढ़ें: पब्लिक डिमांड के आगे झुके रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2027 में करेंगे टीम इंडिया कप्तानी

ind vs aus Ruturaj Gaikwad border gavaskar trohpy border gavaskar trohpy 2024-25