"अब कुछ तो शर्म कर ले...", एक टांग पर इस खिलाड़ी को गेंदबाजी करते देख खौला फैंस का खून, जसप्रीत बुमराह को किया जमकर ट्रोल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Jasprit Bumrah: "अब कुछ तो शर्म कर ले...", एक टांग पर इस खिलाड़ी को गेंदबाजी करते देख खौला फैंस का खून, जसप्रीत बुमराह को किया जमकर ट्रोल

Jasprit Bumrah: क्रिकेट हर भारतीय मूल के लोगो की नश-नश में बस्ता है। जब इसको खेलने की बात आती है। तब इसकी तादाद विश्व में सबसे ज्यादा भी भारत में हो जाती है। हालांकि, कुछ खेल प्रेमी ऐसे भी है जो किसी समस्या या बीमारी के चलते खेल नहीं पाते है। लेकिन, कुछ ऐसे भी है जो अपनी खेल यानी क्रिकेट खेलने के जुनून को कभी भी नहीं भूल पाते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसमें एक खिलाड़ी विकलांग होते हुए भी लाठी के सहारे तेज गेंदबाजी कर रहा है। वहीं एक भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी पीठ की चोट के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले एक साल से बाहर चल रहे हैं। फैंस इस खिलाड़ी का उदाहरण देकर बुमराह को ट्रोल कर रहे हैं। जिसका अंदाजा आप खुद वायरल वीडियो को देख लगा सकते हैं।

एक टांग के सहारे इस खिलाड़ी को गेंदबाजी करते देख फैंस ने जस्सी को किया ट्रोल

एक टांग के सहारे इस खिलाड़ी को गेंदबाजी करते देख फैंस ने जस्सी को किया ट्रोल एक टांग के सहारे इस खिलाड़ी को गेंदबाजी करते देख फैंस ने जस्सी को किया ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाजी जसप्रीत (Jasprit Bumrah) अपनी पीठ की चोट की वजह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे है। उनकी पीठ की चोट इस कदर बढ़ चुकी है कि  ह पहले बॉर्ड़र गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए इसके बाद वह विश्व की सबसे लीग इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो चुके है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय फैंस जसप्रीत बुमराह को ट्रोल कर रहे है।

दरअसल, वायरल वीडियो में एक लोकल खिलाड़ी अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो की धज्जियां उड़ा रहा है। इस वीडियो की खास बात यह है कि यह तेज गेंदबाज विकलांग है और लाठी की मदद से दौड़कर तेज गेंदबाजी डाल रहा है। वहीं जैसे ही गेंदबाज पिच पर गेंद को फेंक रहा है वैसे ही बल्लेबाज उनकी गेंद को खेलने में असहज महसूस कर रहा है। हालांकि, इस बात का अभी तक हमें कुछ पता नहीं चल सका है कि यह खिलाड़ी कहा रहने वाला है और ना ही यह पता चल सका है कि इस तेज गेंदबाज का क्या नाम है।

Jasprit Bumrah की हुई सर्जरी

कौन है वो डॉक्टर जो करेगा Jasprit Bumrah की सर्जरी? बचा चुका है इन चोटिल खिलाड़ियों का करियर | New Zealand Surgeon Rowan Schouten operate Jasprit Bumrah, who also operated Jofra Archer |

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कुछ समय पहले अपनी पीठ की सर्जरी करवाने के लिए न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में रवाना हुए थे। इसके बाद उनकी सर्जरी तो सफल हो गई है लेकिन, वह आईपीएल 2023 के सत्र से बाहर हो गए है। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि बुमराह विश्व टेस्ट चैम्पिनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया से बाहर हो सकते है। ऐसे में यह भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

इस खिलाड़ी को गेंदबाजी करते देख Jasprit Bumrahपर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1635578834606227457?s=20

https://twitter.com/mayyena/status/1634486593116315648?s=20&fbclid=IwAR0yrZyTXohtMg7srghatTIYEC9zZmlfy7-kBllM0TOXmJjEnQ5sAkUG8SI

https://twitter.com/mayyena/status/1634575494070030342?s=20

https://twitter.com/mayyena/status/1634578323899826176?s=20

https://twitter.com/mayyena/status/1634958680973250560?s=20

https://twitter.com/mayyena/status/1634561061679398912?s=20

https://twitter.com/mayyena/status/1634616429134876673?s=20

https://twitter.com/mayyena/status/1634573133834485761?s=20

यह भी पढ़े: दिल्ली के खिलाफ मुंबई की जीत से WPL की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, अब ये 2 टीमें कर रही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

bcci team india india cricket team jasprit bumrah