एबी डिविलियर्स ने संन्यास से लिया यू-टर्न, RCB नहीं बल्कि कभी ट्रॉफी नहीं जीतने वाली टीम में हुए शामिल
Published - 18 Jul 2025, 03:51 PM | Updated - 18 Jul 2025, 04:04 PM

AB de Villiers : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को विश्व भर में विस्फोटक बल्लेबाजी के नाम से जाना जाता है. उनकी 360 डिग्री बैटिंग की दुनिया दिवानी है. वहीं इंडिन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं.
साल 2011 से साल 2021 तक इसी टीम का हिस्सा रहे. लेकिन, इसके बाद उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट ले ली. वहीं अब एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट की दुनिया में दोबारा यू-टर्न ले लिया है. अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने के लिए एबी डिविलियर्स ने 22 गज की पिच पर उतरने का फैसला कर लिया है.
AB de Villiers की मैदान पर होने जा रही है वापसी
फिर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के चाहवे वालों के लिए गुड न्यूज आ चुकी है। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी का एक बार फिर लुफ्त उठा सकते हैं. उनकी दोबारा मैदान पर वापसी होने जा रही है. दरअसल, 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सीजन की शुरूआत होने जा रही है.
जिसमें रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की टीम का हिस्सा रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को कप्तान चुना गया है. इस टी20 टूर्नामेंट में डिविलियर्स साउथ अफ्रीका चैंपियंस की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. उन्हें कप्तान के रूप में चुना गया है.
डेल स्टेन और हर्शल गिब्स जैसे दिग्गज भी होंगे टीम का हिस्सा
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के दूसरे सीजन की 18 जुलाई से शुरुआत होने जा रही है. जबकि फाइनल मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका चैंपियन अपना पहला मैच 19 जुलाई को बर्मिंघम में वेस्टइंडीज (West Indies Champions vs South Africa Champions) के साथ खेलेगी.
इसस मुकाबले में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की कप्तानी में दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन, हर्शल गिब्स और इमरान ताहिर जैसे बड़े नामचिन खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि अफ्रीका की टीम काफी संतुलित दिख रही है, इस टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों के साथ धाकड़ गेंदबाजों की भरमार है. उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
टूर्नामेंट का विवरण
जानकारी | विवरण |
---|---|
टूर्नामेंट | वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) |
सीज़न | दूसरा संस्करण |
शुरू होने की तारीख | 18 जुलाई 2025 |
फाइनल की तारीख | 2 अगस्त 2025 |
कुल मैच | 18 |
फॉर्मेट | राउंड रॉबिन + नॉकआउट्स |
वेन्यू (स्थान) | एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम |
आयोजक | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) |
WCL 2025 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर