दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल पहुंचने वाली 2 टीमों के नाम का खुलासा करके हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सेमीफाइनल की तस्वीर तो साफ हो चुकी है. लेकिन फानलिस्ट के नामों का अनुमान लगाना किसी के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हालांकि क्रिकेट दिवाने फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान को ही खेलता हुआ देखना चाहते हैं क्या ऐसा हो पाना संभव है? चलिए जानते हैं कि इस मामले पर डी विलियर्स क्या कुछ कहना है?
AB de Villiers इन टीमों के बीच देखना चाहते हैं फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि टॉप-4 टीमें पहुंच चुकी है. जिसमें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के साथ भिड़ना होगा. जबकि भारत इंग्लैंड की टीम को टक्कर देती हुई नजर आ सकती है. यहां से बड़ा सवाल यह बनता है कि इन चारों टीमों में से कौन सी 2 टीमें फाइनल मुकाबला खेलेगी.
जिस पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोल शेयर किया है, जिसमें वो यूजर्स से भारत-पाक के फ़ाइनल मुकाबले के लिए ओपनियन जानने की कोशिश की. उन्होंने इस मैच पर फैंस के सवाल अपने मत रखते हुए कहा,
''फैंटसी फाइनल की जरुरत! अब तक 70% ने हाँ में मतदान किया है, लेकिन मुझे यकीन है कि NZ और ENG को इस बारे में कुछ कहना होगा. दोनों टीमों के पास अद्भुत लाइन-अप है और वे अच्छी फॉर्म में हैं. दो बड़े सेमीफाइनल मुकाबले होंगे. मेरा वोट भारत-पाक फाइनल के लिए भी जाता है, यह एक बड़ी मुठभेड़ होगी.''
Pakistan/India final?
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) November 7, 2022
फ़ाइनल 13 नवंबर को खेला जाना है
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. इस मुकाबले को जो भी टीम जीतने में सफल हो जाएगी. वह टीम टी20 वर्ल्ड कप के आठवे संस्करण की चैंपियन बन जाएगी. हालांकि इस बारे में अभी कुछ कह पाना किसी के लिए जल्दबाजी साबित हो सकता है, लेकिन क्रिकेट पंडितों का मानना हैं कि एक बार फिर फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान को खेलते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि AB de Villiers का सपना पूरा होता है या नहीं.