एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए चुनी बेस्ट 4 टीमें, CSK के फैंस को लग सकता है बड़ा झटका
Published - 21 Mar 2025, 10:50 AM

AB de Villiers: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए स्टेज सज चुका है. महज चंद घटों के बाद 18वें सीजन में केकेआर और आरबीसी की टीमें आमने-सामने होगी. एक तरफ गत चैंपियन केकेआर होगी तो दूसरी ओर आरसीबी. जिसका पिछले 17 वर्षों में आईपीएल का खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. क्या रजत पाटीदार फ्रेंचाइजी के इस ख्वाब को पूरा कर पाएंगे ? लेकिन उससे पहले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने 10 में 4 टीमों के नाम का बड़ा खुलासा किया है जो प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो सकती है. आइए आपको इस रिपोर्ट में उन चार टीमों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
आईपीएल 2025 से पहले AB de Villiers ने कर दिया बड़ा खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/S3dnXgZg3LEjOXL8XmWi.jpg)
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. 18वें सीजन का पहला मुकाबला केकेआर और आरबीसी के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. लेकिन, इस मैच से पहले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस साल टूर्नामेंट की प्लेऑफ में पहुंचने वाली बेस्ट 4 टीमों को चुना है.
इस लिस्ट में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का नाम शामिल. डिविलियर्स के मुताबिक पिछले साल फिसड्डी रहने वाली टीम MI इस बार क्वालिफाई कर सकती है. इसके अलावा गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को भी तवज्जों दी है. केकेआर की टीम इंस साल भी काफी संतुलित नजर आ रही है. वहीं आखिरी 2 टीमों के रूप में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी शामिल किया है.
CSK को शामिल नहीं करने पर बताई ये बड़ी वजह
चेन्नई सुपर किग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने 5 बार खिताब अपने नाम किया है. वहीं धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम एक बार फिर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन, आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने थला के फैंस को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने IPL 2025 प्लेऑफ पहुंचने वाली टीमों में सीएसके शामिल नहीं किया. उन्होंने इसकी बड़ी वजह बताते हुए कहा,
"मैंने सीएसके को नहीं रखा है. यह एक मजबूत टीम है, सीएसके के प्रशंसक निराश हो सकते हैं, लेकिन मैं इन चार टीमों के साथ ही जाऊंगा."
यह भी पढ़े: KKR vs RCB: IPL 2025 के पहले मैच पर ही मंडराया तूफान, क्या कोलकाता में हो पाएगा मैच, जानिए वेद-पिच रिपोर्ट
Tagged:
AB de Villiers csk RCB IPL 2025 Gujrat Titans